भोपाल, 11 मई . मानसून से पहले भोपाल में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. शहर में नाले की सफाई जोरों-शोरों से चल रही है. इन सबके बीच रविवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर पहुंचकर ड्रेनेज सिस्टम का निरीक्षण किया.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार इस बार भोपाल में मानसून एक सप्ताह पहले पहुंच सकता है, जिसे ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान की शुरुआत कर दी गई है. निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के समस्त नालों और नालियों की सफाई कार्य युद्ध स्तर पर शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ सामान्य सफाई से काम नहीं चलेगा, मशीनों के माध्यम से गहराई तक सफाई कराई जाए, ताकि नालों में जमा सिल्ट और कचरा पूरी तरह से हटाया जा सके.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सारंग ने बताया कि सिर्फ सरकारी प्रयास काफी नहीं होंगे, इसके लिए जनता की भागीदारी भी जरूरी है. नालों में कचरा डालने से जल प्रवाह रुकता है, जिससे बारिश के दौरान ओवरफ्लो की स्थिति उत्पन्न होती है. इस समस्या से बचने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि नालों के समीप डंप स्टेशन बनाए जाएं, ताकि कचरा सीधे नाले में न जाए. इसके अलावा, नालों से सटे रहवासी इलाकों में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे नालों में कचरा न डालें.
मंत्री सारंग ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर साल बारिश से पहले सफाई अभियान चलाया जाता है, लेकिन इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यह अभियान समय से पहले और बड़े स्तर पर शुरू किया गया है. आज से ही सफाई मशीनों को नालों में उतार दिया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रमुख और छोटे नालों की समुचित सफाई हो.
मंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सफाई कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए और नियमित निगरानी रखी जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाए.
–
पीएसके/डीएससी
You may also like
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बीच हो गई बैंकिंग सेक्टर की सबसे बड़ी डील! रॉकेट बना इस बैंक का शेयर
पोप लियो ने अपने पहले संबोधन में 'और युद्ध न करने' की अपील की
सिंह साप्ताहिक राशिफल 12 से 18 मई 2025 : व्यक्तित्व में आकर्षण का नया रंग उभरेगा, जीवन में संतोष की बयार से मन चहकेगा
इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदने वाले हो जाएंगे मालामाल! 4 लाख रुपये की बंपर छूट से वर्षों की चार्जिंग कॉस्ट निकल आएगी
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से राजस्थान की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को झटका, 600 करोड़ रुपये के कपड़ा व्यापार पर लगा ब्रेक