अगली ख़बर
Newszop

नीतीश कुमार के लिए 14 नवंबर को विदाई समारोह होगा : मनोज कुमार

Send Push

New Delhi, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद Chief Minister नीतीश कुमार कांग्रेस के निशाने पर हैं. कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने दावा किया है कि 14 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार की विदाई तय है.

से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए 14 नवंबर को समारोह होगा. 14 नवंबर को रात 9 से 10 बजे के बीच यह समारोह होगा.

उन्होंने कहा कि पूरा देश बिहार पर नजर रख रहा है. नए वोटर लिस्ट के अनुसार, नई वोटर बिहार में बदलाव के लिए वोट करेंगे. मुझे यकीन है कि बिहार में इंडिया ब्लॉक की Government बनेगी.

बिहार चुनाव की घोषणा के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वे सुबह उठते ही राहुल गांधी के बारे में सोचते हैं. वो हमारे नेता के शुभचिंतक हो गए हैं.

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या राहुल गांधी विदेश नहीं जा सकते हैं. बिहार चुनाव है तो उनके सिपाही यहां मौजूद हैं और वैसे भी हमारे नेता हमेशा के लिए विदेश नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे नेता ने बिहार के लोगों को जगाने का काम किया है. ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हमारे नेता ने गर्मी-बारिश में किसानों को गले लगाया.

उन्होंने बिहार की ‘डबल इंजन Government’ को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक महीने का वक्त बचा है. खुद का मन बहलाने के लिए बयान देने दीजिए. बिहार से Government जाना तो तय है.

पीएम मोदी के Political सफर के 25 साल पूरे होने पर उन्होंने कहा कि वह Gujarat के Chief Minister रहे हैं और अभी देश के Prime Minister हैं, यह तो अच्छी बात है. लेकिन, मुझे लगता है कि Government को गांव-गांव में युवा जो बेरोजगार हैं, उनके बारे में भी सोचना चाहिए.

चीफ जस्टिस पर हमले की कोशिश पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और इसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. यह कुर्सी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं है. मैं अभी उस व्यक्ति का बयान देख रहा था, वह क्या कह रहा है. जिस कुर्सी पर वह बैठे हैं, वह मुख्य न्यायाधीश की है, जो 140-144 करोड़ लोगों को न्याय देने के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि Monday की घटना सिर्फ एक व्यक्ति या न्यायमूर्ति गवई के खिलाफ नहीं थी, उस व्यक्ति ने पूरे देश का अपमान किया है. अब तक भी, उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है, जो एक और दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है. अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं और ऐसे लोगों को छोड़ दिया गया, तो इस देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. किसी को लग रहा है कि उसने अच्छा कार्य किया है तो बिल्कुल गलत है. यह देश कानून से चलेगा. अगर मैं भी कानून को हाथ में लूंगा तो मुझ पर भी एक्शन होना चाहिए. कानून अभी तक चुप क्यों है. मुझे समझ में नहीं आता है, एक्शन कब होगा?

डीकेएम/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें