Next Story
Newszop

नेटफ्लिक्स के ग्लोबल फैन इवेंट 'टुडुम' में परफॉर्म करेंगे हनुमानकाइंड

Send Push

मुंबई, 28 मई . रैपर, सिंगर और एक्टर हनुमानकाइंड को अब नेटफ्लिक्स के एक बड़े ग्लोबल फैन इवेंट में परफॉर्म करने का मौका मिला है. यह नेटफ्लिक्स का एक बड़ा और खास कार्यक्रम है, जो फैंस के लिए होता है.

हनुमानकाइंड का असली नाम सूरज चेरुकट है. महज 15 साल की उम्र में उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर रैप करना शुरू कर दिया था और आज वह इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं.

नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हनुमानकाइंड अपने हिट सॉन्ग ‘रन इट अप’ पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, ”रन इट अप! मशहूर म्यूजिशियन हनुमानकाइंड ‘टुडुम फेस्टिवल’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं. यह एक बड़ा इंटरनेशनल फैन इवेंट है. इस इवेंट को आप अमेरिका में: 31 मई को, शाम 8 बजे और भारत में 1 जून को सुबह 5:30 बजे देख सकते हैं.

हनुमानकाइंड ने साल 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न्यूयॉर्क में हुई रैली में भी परफॉर्म किया था.

बता दें कि हनुमानकाइंड ने अपना करियर एनएस7 वीकेंडर नाम के म्यूजिक फेस्टिवल से शुरू किया था. उन्होंने 2019 में अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘कलारी’ रिलीज किया था. उन्होंने अपना स्टेज नाम ‘हनुमानकाइंड’ रखा, जो दो शब्दों को मिलाकर बना है, ‘हनुमान’, जिन्हें राम भक्त माना जाता है और लोग इनकी पूजा करते हैं और ‘मैनकाइंड’, जिसका मतलब इंसानियत और मानवता से है.

शुरुआत में हनुमानकाइंड ने म्यूजिक डायरेक्टर चरण राज और सिंगर संजीत हेगड़े के साथ मिलकर ‘मादेवा’ गाना बनाया था, जो कन्नड़ फिल्म ‘पॉपकॉर्न मंकी टाइगर’ के लिए था. इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म ‘आवेशम’ के लिए ‘द लास्ट डांस’ गाना बनाया.

हनुमानकाइंड को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने जुलाई 2024 में अपना गाना ‘बिग डॉग्स’ रिलीज किया. यह गाना दुनियाभर में छा गया. इस गाने को दो हफ्ते के भीतर यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now