मुजफ्फरपुर, 10 नवंबर . बिहार के मुजफ्फरपुर में रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुब्रत कुमार सेन ने Monday को कहा कि काउंटिंग को लेकर अभी से ही तैयारी चल रही है. पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली गई है, जिसके तहत पूरा काम किया जा रहा है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि काउंटिंग पर्सनल को इस संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है. आगे की कार्रवाई भी जारी है. दूसरी ट्रेनिंग 12 नवंबर को होगी. अब 13 नवंबर को सेकेंड रेंडमाइजेशन होगा. इसमें ऑब्जर्वर भी रहेंगे.
उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद 12 तारीख को सुबह में टेबल आवंटित किया जाएगा, जिसमें यह तय किया जाएगा कि किस विधानसभा की काउंटिंग किस टेबल में होगी. इस बारे में 14 तारीख को पता चलेगा और सेकेंड रेंडमाइजेशन की अलॉट 13 तारीख को हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि सभी Political दलों के प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था स्ट्रांग रूम के बाहर की गई है. इसकी निगरानी के लिए भी पूरा तंत्र स्थापित होगा. इसके लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि पूरी स्थिति की निगरानी के लिए cctv की व्यवस्था की गई है, ताकि पूरी जानकारी जुटाई जा सके, जहां हमारे Political दलों के प्रतिनिधि बैठे रहेंगे.
उन्होंने कहा कि हम लोग भी प्रतिदिन भ्रमण कर रहे हैं. स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है. हम अपनी तरफ से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा नहीं हो. हमें पूरा विश्वास है कि जिस तरह का इंतजाम किया गया है, उसके तहत किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति पैदा नहीं होगी.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

एसएस राजामौली के SSMB29 इवेंट में जुट रही 50 हजार फैन्स की भारी भीड़, होनेवाला है वो जो अब तक किसी ने नहीं देखा

गाय-भैंस केˈ दूध से ज्यादा कैल्शियम देगा सिर्फ 1 चीज, हड्डियां बनेंगी मजबूत﹒

रजत जयंती उत्सव का आगाज, 'रन फॉर झारखंड' में दौड़े लाखों लोग, सीएम हेमंत बोले- तरक्की के लिए एकजुट हों

धर्मेंद्र को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स पर हेमा मालिनी ने जताई नाराज़गी, कहा- यह बेहद अपमानजनक है

कटिहार में नशे में धुत युवकों ने दाग दिया 11 राउंड फायर, महिला घायल, गांव में मची अफरा तफरी




