भुवनेश्वर, 7 अक्टूबर . बीजू जनता दल (बीजद) ने Monday को भाजपा नीत Odisha Government पर तीखा हमला बोला और राज्य भर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का आरोप लगाया. वरिष्ठ बीजद नेता भृगु बक्सीपात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रह्मपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता पीताबास पांडा की नृशंस हत्या को बिगड़ती शासन व्यवस्था और बढ़ते अपराध का उदाहरण बताया.
बक्सीपात्रा ने कहा, “एक वरिष्ठ वकील की बेरहामपुर स्थित उनके घर के ठीक बाहर निर्मम हत्या एक बेहद गंभीर और संवेदनशील मामला है. वह राज्य बार काउंसिल के सदस्य और भाजपा नेता भी थे. बीजू जनता दल इस गंभीर घटना की कड़ी निंदा करता है.”
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा Government के सत्ता में आने के बाद से Odisha की कानून-व्यवस्था “पूरी तरह से चरमरा गई है.” बक्सीपात्रा ने कहा, “पिछले 15 महीनों में ही गंजम जिले में 128 हत्याएं हो चुकी हैं. हैरानी की बात यह है कि सिर्फ 24 घंटों में तीन हत्याएं हुईं.”
उन्होंने आगे कहा, “वही Police बल जिसने कभी नवीन Patnaयक के कार्यकाल में अपराध पर नियंत्रण रखा था, अब एक भी मामले की ठीक से जांच करने में विफल रहा है.”
बक्सीपात्रा ने हाल की कई हिंसक घटनाओं का जिक्र किया, जिनमें राउरकेला में डबल मर्डर, पुरी के कनास इलाके में एक Governmentी बस में यात्रियों पर जानलेवा हमला और कटक में सांप्रदायिक हिंसा शामिल है. उन्होंने कहा, “Odisha में पहले कभी हिंदू-मुस्लिम दंगे नहीं हुए थे. भाईचारे के शहर के रूप में जाना जाने वाला कटक, पिछले तीन दिनों से सांप्रदायिक तनाव के कारण कर्फ्यू में है.”
वरिष्ठ बीजद नेता ने गंजम से शुरू हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक कांड का हवाला देते हुए, वर्तमान Government के तहत कथित भ्रष्टाचार और अपराधीकरण पर भी प्रकाश डाला.
बक्सीपात्रा ने कहा, “भाजपा Government Odisha के लोगों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है. Chief Minister , जिनके पास गृह विभाग भी है, को ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और नागरिकों के बीच सामान्य स्थिति और विश्वास बहाल करना चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि नवीन Patnaयक के 24 साल के शासन के दौरान बनी शांति और सद्भाव को वापस लाया जाना चाहिए.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
गुपचुप हो गई बड़ी डील... अमेरिका करेगा पाकिस्तान को एडवांस मिसाइलें सप्लाई
Keir Starmer On India Visit: 'कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने की प्रतीक्षा…कहानी अभी खत्म नहीं हुई', मुंबई पहुंचने पर भारत की तारीफ कर बोले ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर
बस की छत पर गिरा भूस्खलन का मलबा, 15 की मौत
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, नेता बोले, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा