रांची, 2 नवंबर . Jharkhand Government की पहल और India Government के विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में फंसे Jharkhand के 48 मजदूरों की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है.
सभी मजदूर 4 नवंबर को ट्यूनीशिया से India के लिए उड़ान भरेंगे. 5 नवंबर को Mumbai के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद अपने-अपने गृह जिले लौटेंगे. ये सभी लोग एलएंडटी की परियोजनाओं के लिए आउटसोर्सिंग के आधार पर काम करने वाली प्रेम कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधीन मजदूरी के लिए Jharkhand के तीन जिलों से ले जाए गए थे, लेकिन उन्हें तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था.
हाल में इन मजदूरों ने social media पर एक वीडियो जारी कर अपनी दुर्दशा बताते हुए केंद्र और राज्य Government से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें धोखे से विदेश ले जाया गया और वहां बगैर वेतन दिए उनसे लगातार काम कराया जा रहा था.
कंपनी ने उनके पासपोर्ट भी अपने पास रख लिए थे. मामला सामने आने के बाद Jharkhand Government ने तुरंत विदेश मंत्रालय से संपर्क किया. इसके बाद तत्काल कार्रवाई शुरू हुई. Government के हस्तक्षेप के बाद एलएंडटी कंपनी का प्रबंधन भी सक्रिय हुआ.
आखिरकार इन मजदूरों से काम लेने वाली आउटसोर्सिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी ने मजदूरों के बकाया वेतन का पूरा भुगतान किया और उनके स्वदेश लौटने की व्यवस्था सुनिश्चित की. एलएंडटी के अधिकारियों के अनुसार, मजदूरों की वापसी के सभी औपचारिक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
सभी मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिले के रहने वाले हैं. वे 4 नवंबर को ट्यूनीशिया से Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे. इस बीच, मजदूरों ने एक नया वीडियो जारी कर Government के साथ-साथ एलएंडटी कंपनी के प्रति आभार जताया है. मजदूरों की सुरक्षित वापसी की खबर से Jharkhand में उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप

'विश्व चैंपियन लड़कियों पर गर्व है', राजीव शुक्ला, अनिल कुंबले, सहवाग, हरभजन और इरफान पठान ने भारतीय टीम को दी बधाई

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन




