मुंबई, 28 अप्रैल . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में भारत-जापान संसदीय मैत्री संघ के अध्यक्ष और जापान के पूर्व वित्त, उद्योग व व्यापार मंत्री निशिमुरा यासुतोशी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इस मौके पर फडणवीस ने कहा कि जापान में हुई पिछली मुलाकात को याद करते हुए दोनों नेताओं के बीच बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. बातचीत के दौरान भारत और जापान के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प को फिर से दोहराया गया.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और विभिन्न क्षेत्रों जैसे हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी), ई-वेस्ट प्रबंधन, उच्च तकनीक (हाई टेक्नोलॉजी) आदि में संभावित सहयोग के अवसरों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में और भी ज्यादा सहयोग की उम्मीद है और महाराष्ट्र तथा जापान के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में दोनों पक्ष मिलकर कार्य करेंगे.
इससे पहले उन्होंने ‘इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर समिट 2025’ में नेताओं और उद्योगपतियों को संबोधित किया. इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की आर्थिक योजनाओं और वैश्विक संपर्क के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका को मजबूती से प्रस्तुत किया.
बताया गया कि महाराष्ट्र जल्द ही इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के प्रवेश द्वार के रूप में उभरने वाला है. वहीं, मुंबई भारत का प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी), उन्नत विनिर्माण (एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग), कृषि-तकनीक (एग्री-टेक) और फिनटेक जैसे क्षेत्र राज्य को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, कोस्टल रोड और वधावन पोर्ट जैसी परियोजनाओं के जरिए राज्य में लगभग 50 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया जा रहा है.
इसके अलावा, आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और अटल सेतु परियोजनाएं “तीसरे मुंबई” के विकास को गति देने के लिए तैयार हैं, जिससे आर्थिक गतिविधियों का एक नया केंद्र उभरने की उम्मीद है.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
'ज्ञान पोस्ट' के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचेगी शिक्षा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
आईपीएल के इतिहास में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ ध्वस्त कर दिए इतने रिकॉर्ड
Family ID Verification 2025: फैमिली आईडी को तुरंत कराएं अपडेट, वरना रुक सकते हैं सरकारी लाभ
Fact Check: पहलगाम टेंशन के बीच पाकिस्तान में बाढ़ का वीडियो झूठे दावे के साथ वायरल, जानें सच्चाई
युवक की गोली मारकर हत्या, घंटों सड़क जाम