Mumbai , 27 अक्टूबर . मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार Monday के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला. सुबह 9:16 पर, सेंसेक्स 168 अंक या 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84,380 और निफ्टी 60 अंक या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,859 पर था.
बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 339 अंक या 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 59,570 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 81 अंक की तेजी के साथ 18,334 पर था.
बाजार की तेजी का नेतृत्व बैंकिंग शेयरों की ओर से किया जा रहा है. शुरुआती सत्र में निफ्टी बैंक 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.37 प्रतिशत, निफ्टी मेटल 0.87 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी 1.00 प्रतिशत, निफ्टी एनर्जी 0.28 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 0.83 प्रतिशत और निफ्टी सर्विसेज 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
बाजार का रुझान सकारात्मक है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,175 शेयर हरे निशान में, जबकि 611 शेयर लाल निशान में थे.
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एलएंडडी, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, टाइटन और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स थे. इन्फोसिस, बीईएल, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इटरनल, सन फार्मा और एचयूएल टॉप लूजर्स थे.
वैश्विक बाजारों में तेजी का रुझान है. टेक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सोल हरे निशान में थे. केवल जकार्ता के बाजार लाल निशान में थे. अमेरिकी शेयर बाजार भी Friday के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद थे.
दूसरी तरफ, सोना-चांदी भी गिरावट के साथ खुले. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,076 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47.88 डॉलर प्रति औंस पर था.
–
एबीएस/
You may also like

India Economic Growth: टैरिफ की तलवार और मंदी का चक्रव्यूह... भारत की सबसे मजबूत 'ढाल' जो हर वार झेलने को तैयार

Studds IPO: स्टड्स एक्सेसरीज लिमिटेड आईपीओ का घोषित हो गया प्राइस बैंड, जानिए GMP भी

एके-47 रायफलें, एसएलआर और बीजीएल, कंधे पर थे खतरनाक हथियार, सरेंडर करने पहुंचे 21 नक्सलियों में कई थे टॉप लीडर

क्या टी20 में बरकरार रहेगा ना हारने का सफर, वर्ल्ड कप से पहले ये है सूर्यकुमार यादव के लिए सबसे बड़ा चैलेंज

₹1300000000000 की डील... विदेशी पैसे के लिए चुंबक बने भारतीय बैंक, दुनियाभर की कंपनियां लगी लाइन में




