शेखपुरा, 17 अक्टूबर . बरबीघा के निवर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया, जिसके बाद वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए हैं.
वहीं, पार्टी के फैसले से नाराज सुदर्शन कुमार ने बरबीघा सीट से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. 17 अक्टूबर को नामांकन के अंतिम दिन, उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक झंडे-बैनर के साथ नारेबाजी करते नजर आए.
जनता दल यूनाइटेड ने इस बार सुदर्शन कुमार का टिकट काट दिया है. उनके स्थान पर नालंदा निवासी कुमार पुष्पंजय को बरबीघा विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. जेडीयू के इस फैसले से विधायक सुदर्शन कुमार के समर्थकों में भारी रोष देखा जा रहा है. वहीं, टिकट कटने के बाद सुदर्शन कुमार ने अपने पैतृक गांव हथियावां में समर्थकों के साथ एक बैठक की थी.
इस बैठक में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें हर हाल में चुनाव लड़ने का दबाव बनाया. समर्थकों ने इस अवसर पर जिले के निर्माता माने जाने वाले विधायक के दादा, पूर्व सांसद स्व. राजो सिंह, उनके पिता, पूर्व मंत्री स्व. संजय कुमार सिंह, और माता, शेखपुरा विधानसभा की पूर्व विधायक स्व. सुनीला देवी, के कार्यों की भी विस्तार से चर्चा की.
आक्रोशित समर्थकों ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर अपमानित करते हुए टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने सुदर्शन कुमार से राजो सिंह के सपने को साकार करने के लिए चुनाव लड़ने की अपील की. इस दौरान निवर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार ने बताया कि “मैं हमेशा पार्टी के प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में बरबीघा की जनता के सभी सुख-दुख में हमेशा साथ रहा हूं.”
उन्होंने कहा कि बरबीघा की जनता की 10 सालों तक लगातार सेवा की. अंतिम समय में मेरा टिकट काटकर अपमानित करने का प्रयास किया गया है.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
बुर्का उतारो वरना एंट्री नहीं! मेरठ कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के साथ क्या हुआ, जानकर चौंक जाएंगे
'खलनायक 2' में नया मोड़, सुभाष घई ने नहीं थामी डायरेक्शन की कमान
शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने तहसील कर्मी को किया निलंबित
'बाहर की कहानी अलग है, हमारे बीच कुछ नहीं बदला है' – शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ विवाद की अफवाहों को नकारा
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन सा देश है जहा पर` 40 मिनट की ही रात होती है