पटना, 8 अगस्त . जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने Friday को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. इन आरोपों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मंत्री ने इन सभी आरोपों का क्रमवार जवाब भी दिया.
मंगल पांडेय ने अपनी पत्नी के नाम पर रिश्वत के पैसे से फ्लैट खरीदने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा नेता डॉ. दिलीप जायसवाल से जो राशि ऋण के रूप में ली थी, वह करीब पांच साल पहले चेक के माध्यम से वापस कर दी गई थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लेन-देन पूरी तरह पारदर्शी और बैंकिंग प्रणाली के तहत हुआ है.
किशनगंज के एक मेडिकल कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने में मिलीभगत के आरोप पर मंत्री ने कहा कि यह आरोप भी पूरी तरह से बेबुनियाद है, क्योंकि किसी भी विश्वविद्यालय को मान्यता देने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं होती है.
एंबुलेंस की खरीद में हेराफेरी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया होती है जिसमें निविदा जारी की जाती है और इच्छुक पक्ष निविदा में भाग लेते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो पक्ष असंतुष्ट थे, वे न्यायालय गए हैं और यह मामला अभी उच्च न्यायालय में लंबित है. मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस प्रक्रिया में अभी तक किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने डॉ. दिलीप जायसवाल से रिश्वत लेकर उनके कॉलेज को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवाया और एंबुलेंस खरीद में गड़बड़ी की.
–
एमएनपी/डीएससी
The post प्रशांत किशोर के आरोपों पर मंगल पांडेय का पलटवार, सभी आरोपों को बताया निराधार appeared first on indias news.
You may also like
वनडे सीरीज : पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर पांच विकेट से रोमांचक जीत, हसन नवाज ने बनाए नाबाद 63 रन
रक्षा उत्पादन में भारत ने लगाई लंबी छलांग, 5 साल में 90 प्रतिशत की वृद्धि
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने बलूचिस्तान में इंटरनेट सेवा निलंबित की, 31 अगस्त तक के लिए अधिसूचना जारी
रक्षाबंधन की दिल्ली की मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और मंत्रियों ने दी शुभकामनाएं
झारखंड: चांडिल में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे, रेल संचालन पूरी तरह ठप