Mumbai , 23 सितंबर . फिल्म ‘हक’ का टीजर रिलीज हो गया है. इसने दर्शकों के बीच खासा उत्साह और चर्चा पैदा कर दी है. यामी गौतम और इमरान हाशमी की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आने जा रही है, जिसकी वजह से फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
टीजर में यामी गौतम एक सशक्त और जुझारू महिला के रूप में दिख रही हैं, जो अपने हक के लिए अदालत की लड़ाई लड़ रही हैं.
इस फिल्म की कहानी साल 1985 के प्रसिद्ध शाह बानो बनाम अहमद खान केस से प्रेरित है, जो महिला अधिकारों और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर माना जाता है.
फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में दिखाई देंगे.
टीजर की शुरुआत में इमरान हाशमी यामी गौतम से कहते हैं, ”अगर तुम सही मुसलमान होती और अगर नेक-वफादार बीवी होती तो ऐसी बात कभी नहीं करती.”
इस पर यामी गौतम कहती हैं, ”हम सिर्फ शाजिया बानो हैं. हमारी लड़ाई सिर्फ एक चीज की रही है. हमारे हक की.”
यामी का यह नया अवतार काफी दमदार और प्रभावशाली लग रहा है. इसमें उनके किरदार की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति से परेशान है. उसके हक को दबाया जा रहा है. वह इंसाफ की मांग कर रही है. वह Supreme court तक पहुंची है. वह अदालत से कहती है कि उसे उसका हक दिया जाए. लेकिन, अदालत में उनसे कहा जाता है कि आपको किसी काजी के पास जाना चाहिए.
इस पर यामी गौतम कहती हैं, “अगर हमारे हाथ किसी का खून हो जाएं तो क्या आप तब भी मुझसे यही बात कहेंगे?”
टीजर में आगे इमरान हाशमी कहते हैं, ”शरीयत का मामला अब इस कोर्ट में डिसकस होगा?”
हाल ही में फिल्म से यामी गौतम का पोस्टर जारी किया गया, जिसमें वह Supreme court की सीढ़ियों पर फाइल लिए चलती नजर आईं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “घर की दहलीज से Supreme court तक… हक और हक की लड़ाई.”
साथ ही सवाल उठाया गया, “कौन दिलाएगा हक, कौम या कानून?”
फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
You may also like
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा
पीवीएल 2025: अहमदाबाद डिफेंडर्स की शानदार वापसी, पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों पर जीत
AAP का गोवा में कांग्रेस के साथ गठबंधन से इनकार, केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
नेतन्याहू बोले- अगले कुछ दिनों में सभी बंधकों की वापसी की उम्मीद, इजराइल एक बड़ी उपलब्धि के कगार पर
60 महिलाओं को निर्विवादित वरासत, दिव्यांग प्रमाणपत्र एवं पारिवारिक सदस्यता प्रमाणपत्र किये गए प्रदान