रेवाड़ी, 11 नवंबर . देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद Haryana के रेवाड़ी में Police एक्शन मोड में आ चुकी है. यहां से गुजर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है और शहर में कई स्थानों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.
दिल्ली-jaipur नेशनल हाईवे से होकर रेवाड़ी से दूरी 70 किलोमीटर है. ऐसी स्थिति में यहां से गुरुग्राम समेत Haryana और अन्य राज्यों के वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं. लाल किले के पास हुए धमाके के बाद रेवाड़ी Police एक-एक वाहन की जांच कर रही है. इसके बाद ही उन्हें निकलने दिया जा रहा है.
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ शहर के प्रमुख चौराहों जैसे नाई वाली चौक, झज्जर चौक, अंबेडकर चौक और बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है, जो हर गतिविधि पर निगरानी रख रहे हैं.
रेवाड़ी में 500 से ज्यादा Police नाकों पर सघन जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. Police आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखे पर तुरंत कार्रवाई कर रही है.
एसपी आईपीएस हेमेंद्र मीणा ने बताया कि Police पूरी तरह से सतर्क है. सभी नाके पर वाहनों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि हर प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. Police लगातार गश्त कर रही है.
डीएसपी डॉ.रविंद्र कुमार के मुताबिक, रेवाड़ी जिले में 50 नाके लगाए गए हैं, जिस पर जांच की जिम्मेदारी चौंकी इंचार्ज को दी गई है. इन नाके के तहत आने वाले सभी होटल और सराय की जांच की जा रही है. इसके अलावा, पार्किंग की भी जांच की जा रही है. इस संबंध में Police की तरफ से पूरा तंत्र स्थापित किया जा चुका है, जिसके तहत Police काम कर रही है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

PM Modi Degree: पीएम मोदी की डिग्री पर दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई , AAP नेता संजय सिंह ने डाली थी अपील

इकलौता बल्लेबाज, जिसने भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में छुआ 500 रन का आंकड़ा

महंगी फेयरनेस क्रीमे हुई फेल? चेहरे पर जरा भी ग्लो नहीं, रोजाना गर्म पानी में डालकर पिएं 1 चीज, चमकेगा चेहरा

पद्म भूषण बीएन सुरेश : किसान का बेटा जो गांव की मिट्टी से निकला और तारे छूने वाला रॉकेट बनाता रहा

साइबर जालसाज़ों ने की व्यापारी से 53 लाख की ठगी...




