सांगली, 24 अक्टूबर . Maharashtra के सांगली जिले के शहर इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने अनुमोदित कर दिया है.
यह निर्णय गृह मंत्रालय, India Government के 13 अगस्त 2025 के पत्र के आधार पर लिया गया है. भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने इस प्रस्ताव की जांच और स्थल सत्यापन के बाद इसे मंजूरी दी है.
इस्लामपुर नगर परिषद ने 4 जून 2025 को संकल्प संख्या 825 के तहत शहर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव पारित किया था. Maharashtra Government के इस प्रस्ताव को वरिष्ठ डाकघर अधीक्षक, सांगली और सहायक मंडल अभियंता, मध्य रेलवे, मिराज ने भी अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर समर्थन किया है. भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने अपने परीक्षण में पाया कि प्रस्तावित नाम परिवर्तन मान्य प्रक्रियाओं के अनुरूप है.
नाम परिवर्तन के लिए देवनागरी और रोमन वर्तनी में शुद्ध नाम “ईश्वरपुर” तय किया गया है. यह लिप्यंतरण (ट्रांसलिटरेशन) भारतीय लिपियों की ध्वनियों को सटीक रूप से दर्शाने के लिए डायक्रिटिक्स पद्धति के अनुसार किया गया है. भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने सुझाव दिया है कि नाम परिवर्तन का गजट नोटिफिकेशन जारी होने पर इसकी प्रति उनके देहरादून स्थित मुख्य कार्यालय और पुणे के Maharashtra एवं गोवा भू-स्थानिक निदेशालय को भेजी जाए.
यह नाम परिवर्तन सांगली जिले के इतिहास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस्लामपुर, जो अब ईश्वरपुर कहलाएगा, सांगली जिले का एक प्रमुख शहर है. इस बदलाव से स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने का प्रयास किया गया है. भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षण सर्वेक्षक तुषार वैश्य ने इस संबंध में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र लिखकर औपचारिक अनुरोध किया है कि गजट अधिसूचना जल्द जारी की जाए.
इसके साथ ही, विभाग ने गृह मंत्रालय, India के महासर्वेक्षक कार्यालय, पश्चिमी क्षेत्र jaipur और पुणे निदेशालय को इसकी जानकारी भेजी है.
–
एसएचके/एएस
You may also like

सर क्रीक के पास भारत के ऐलान से घबराई पाकिस्तानी सेना, मुल्ला मुनीर ने भी जारी किया NOTAM, युद्धाभ्यास या फिर से जंग?

EPFO का बड़ा फैसला! 5 पेंशन नियमों में किया बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Ashok Gehlot का बड़ा बयान, कहा- जिलाध्यक्षों में कोई नेता पंचायती नहीं करें, मंत्री बनना...

दिल्ली के महरौली में मुठभेड़, बदमाश कनिष्क उर्फ कुकू गिरफ्तार

महापर्व छठ नहाय खाय को लेकर लौकी का बाजार गर्म




