कोलंबो, 8 अक्टूबर . कहा जाता है कि मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाता है और कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देता है. कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में Pakistan के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी और गेंदबाज अलाना किंग ने इतिहास रचते हुए महिला वनडे क्रिकेट में नवें विकेट का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया.
Pakistan के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 115 रन पर 8 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं बेथ मूनी क्रीज पर थीं, उनका साथ देने के लिए दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अलाना किंग आईं. मूनी और अलाना ने Pakistanी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दोनों ने 16 ओवर बल्लेबाजी की और 106 रन जोड़े. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 9 वें विकेट का यह विश्व रिकॉर्ड है. पूर्व में नौवें विकेट का वनडे रिकॉर्ड 77 था, जो 2024 में ऑस्ट्रेलियाई एश्ले गार्डनर और किम गार्थ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
बेथ मूनी पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं. मूनी ने 114 गेंद पर 11 चौके लगाते हुए 109 रन बनाए. अलाना किंग 49 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुईं.
बेथ मूनी के वनडे करियर का यह पांचवां शतक था. इस अद्भुत और यादगार पारी के दम पर ही एक समय 76 रन पर 7 विकेट गंवाकर बेहद मुश्किल स्थिति में फंसी ऑस्ट्रेलिया ने Pakistan के सामने 221 रन का लक्ष्य दिया. मूनी ने आठवें विकेट के लिए किम गार्थ (11) के साथ 39 रन की साझेदारी की.
अलाना किंग ने भी अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा है. अलाना महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली बल्लेबाज बनी हैं जिन्होंने दसवें नंबर पर आकर अर्धशतक लगाया है. मैच में 7 विकेट के गिर जाने के बाद सर्वाधिक रन (145) बनने का रिकॉर्ड भी बना. पूर्व का रिकॉर्ड 132 था.
–
पीएके
You may also like
UPSC CDS II 2025 का परिणाम जारी
Supreme Court Junior Court Assistant Interview Results Announced for 2025
Kia Carens Clavis 6-Seater अब और सस्ती! कंपनी ने लॉन्च किए नए वेरिएंट्स
एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप : भारत में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से प्रभावित शेखा हयात
सेंसेक्स 328 अंक उछलकर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी