पटना, 18 मई . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर एक बार फिर से घेरा है. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अब इस सरकार से परेशान हो गए हैं और बदलाव चाहते हैं.
पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां के लोग भ्रष्टाचार हो या अपराध, परेशान हैं. कोई भी जाति या धर्म के लोग हों, यहां परेशान हैं और इस सरकार से नाखुश हैं. इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है.
आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करने के लिए सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजे जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें सभी दलों के लोगों को शामिल किया गया है. हमारी पार्टी से भी एक सदस्य इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं. अपने पक्ष को ये लोग रखेंगे. कई टीमें बनी हैं.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी राज्य की एनडीए सरकार को बेरोजगारी, अपराध, पलायन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा.
तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर एनडीए सरकार पर तंज कसा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, “युवाओं को नौकरी नहीं, कामगारों को काम नहीं, अपराध पर लगाम नहीं, पलायन पर कोई रोक नहीं, बेरोजगारों को रोजगार नहीं, बिना घूस दिए होता कोई काम नहीं, ऐसी निकम्मी सरकार अब हमें स्वीकार नहीं, 20 वर्षों की भाजपा-जदयू सरकार अब बिहार को स्वीकार नहीं.”
तेजस्वी यादव के शेयर एनिमेटेड वीडियो के जरिए कहा गया है कि युवाओं को रोजगार नहीं, ये हमको स्वीकार नहीं. उन्होंने इस वीडियो को एक कवि सम्मेलन का रूप दिया है. उल्लेखनीय है कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अभी से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
Health Tips : आयुर्वेद की शक्तिशाली पंचकर्म प्रक्रिया को अपनाकर दूर होगा तनाव, साथ में मिलेगा...
जसरोटा में तिरंगा यात्रा ने वीरों को श्रद्धांजलि दी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया
सेना ने पुंछ के सीमावर्ती गांवों में 42 बिना फटे हुए गोले नष्ट किए
बिजली कटौती पर भड़के बलदेव बलोरिया, अधिकारियों पर उठाए सवाल
नेताओं ने जीरो लाइन गांवों का दौरा किया; गोलाबारी से प्रभावित परिवारों के लिए व्यक्तिगत बंकर और वित्तीय सहायता की मांग की