Patna, 26 सितंबर . कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Friday को कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ‘शक्ति पंचायत’ में उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं पूरे समाज का बोझ उठा रही हैं, लेकिन Government उन्हें नहीं देख रही है.
उन्होंने बिहार Government की Chief Minister महिला रोजगार योजना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जब चुनाव सिर पर है तब इन्हें 10 हजार रुपए देने की योजना नजर आई.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सवाल करते हुए कहा कि 20 साल से यह Government है, आखिर पहले इस योजना की शुरुआत क्यों नहीं की गई?
उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें लोगों की नियत देखनी होगी, तभी निर्णय लेना होगा. उन्हें पता है कि वे आपके समर्थन के बिना Government नहीं बना पाएंगे.
प्रियंका गांधी ने महिलाओं से अपनी शक्ति और अपने सम्मान को जानने की अपील करते हुए कहा कि यहां रोजगार के साधन नहीं हैं. महिलाओं के पति काम के कारण बाहर रहते हैं और महिलाओं को यहां गांव में रहकर काम करना पड़ता है.
कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने कहा, “आप अपनी शक्ति को नहीं पहचानती हैं, लेकिन पार्टियां आपकी शक्ति को समझ रही हैं. इसलिए आपको चुनाव से पहले पैसे दिए जा रहे हैं. हम सबके अलग-अलग संघर्ष हैं.”
उन्होंने भरोसा दिया कि हम आपके सम्मान के लिए काम करेंगे. बिहार में महिलाओं को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा तथा तीन से पांच डिसमिल जमीन दी जाएगी, जो महिलाओं के नाम पर होगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय 10 हजार रुपए देने वालों को सबक सिखाना होगा. भाजपा और नीतीश कुमार की Government महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकती है. इस Government को बदलना होगा. महागठबंधन में बिहार की सभी महिलाओं के लिए प्रति महीने 2,500 रुपए देने का निर्णय लिया गया है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम में बिहार की आशा, आंगनवाड़ी, किसान, मजदूर एवं अन्य व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि इंडिया गठबंधन की Government उनकी समस्याओं का व्यापक समाधान पेश करेगी.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
दुर्गा पूजा को लेकर एसएसपी ने देर रात किया पंडालों का निरीक्षण
अक्टूबर 2025 में बैंक छुट्टियों की बौछार: 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, बनाएं पहले से प्लान!
'मुझे नोबेल नहीं मिला तो अमेरिका का अपमान', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक जंग का जिक्र
महानवमी पर शुभकामनाओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शेयर किया स्वरचित देवी आराधना का गीत
Post Office FD स्कीम: ₹1 लाख पर मिलेगा ₹44,995 का ब्याज, जानें कैसे बनेगा पैसा!