Next Story
Newszop

जेवर पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित छह अभियुक्तों को दबोचा, हथियार बरामद

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 23 अगस्त . ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं.

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई लगातार की जा रही छापेमारी और गहन तलाशी के बाद संभव हो पाई.

पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत में बताया गया था कि ग्राम करौली बांगर और अन्य क्षेत्रों के करीब 18 से अधिक लोगों ने उसके कार्यालय में घुसकर हमला किया.

आरोप है कि करन सिंह नामक अभियुक्त ने तमंचे से पीड़ित पर फायर कर दिया, लेकिन पीड़ित बाल-बाल बच गया. इसके बाद करन सिंह ने पीड़ित के भाई अमन पर भी गोली चलाने का प्रयास किया, जो मिस हो गई. इसके बाद तमंचे की बट से अमन पर हमला कर दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया.

पीड़ित की शिकायत पर थाना जेवर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी.

Saturday को जेवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने छह आरोपियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्तों में जगवीर उर्फ जग्गू भाटी, सौरव, गौरव उर्फ गौरी, मन्नू, धर्मवीर भाटी उर्फ धर्म सिंह और करन सिंह शामिल हैं. इनमें से करन सिंह हरियाणा के फरीदाबाद जिले का रहने वाला है. जबकि, बाकी आरोपी गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने करन सिंह के कब्जे से घटना में इस्तेमाल .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया. वहीं, गौरव उर्फ गौरी से भी .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

पुलिस ने बताया कि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी जा रही है. जेवर पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

पीकेटी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now