पटना, 24 अगस्त . बिहार के मंत्री और जदयू के नेता अशोक चौधरी ने कांग्रेस और राजद के गठबंधन को लेकर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जब तक लालू यादव के साथ रहेंगे, तब तक कांग्रेस का कोई भला नहीं होने वाला है.
पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस न केवल अपने पथ से भटक चुकी है, बल्कि पथभ्रष्ट भी हो चुकी है.
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह बाद में कांग्रेस छोड़कर जदयू में शामिल हो गए.
उन्होंने आगे कहा, “जिस दिन से सीताराम केसरी ने लालू यादव से कांग्रेस का गठबंधन कराया है, कांग्रेस न सिर्फ अपना पथ भूल चुकी है, बल्कि बिहार में पथभ्रष्ट भी हो चुकी है. राहुल गांधी ने जिस लालू यादव के लिए अध्यादेश की कॉपी फाड़ी थी, आज उन्हीं के साथ बिहार में सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं.”
उन्होंने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में जनसमूह उमड़ने के दावे को लेकर कहा कि जब राजीव गांधी पटना आए थे, तब गांधी मैदान में सबसे बड़ी भीड़ जुटी थी. कहा जाता है कि उस समय चार-साढ़े चार लाख की भीड़ जुटी थी. लेकिन, सबसे खराब प्रदर्शन उसी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हुआ था.
उन्होंने कहा कि जनता जिसके साथ होती है, उसे विजयी बनाती है. लालू यादव कभी भी अपने गठबंधन के साथियों के साथ ईमानदार नहीं रहते हैं, जबकि नीतीश कुमार गठबंधन के साथियों के साथ ईमानदार रहते हैं.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को अगर बिहार की इतनी चिंता थी, तो उन्हें बिहार का दौरा पहले करना चाहिए था.
उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि यदि वे स्वयं दौरा करेंगे, तो कांग्रेस की बिहार में स्थिति कुछ सुधर सकती है, नहीं तो कोई उपाय नहीं है.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
वरिष्ठ फुटबॉलर धनराज स्वामी का रविवार को निधन
पैर दर्द, हाथ दर्द, कमर दर्द और सभी दर्द को खत्म कर देगी यह 1 रूपये की चीज
रामलीला मैदान में प्रदर्शनकारियों ने तोड़ा वादा, पुलिस निर्देशों की अनदेखी
Bank of Maharashtra में 500 जनरलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती
IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी