अगरतला, 8 अक्टूबर . त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश कार्यालय में कथित तोड़फोड़ की घटना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल Wednesday को कोलकाता से अगरतला पहुंचा. इस दौरान टीएससी प्रतिनिधिमंडल ने त्रिपुरा के Police महानिदेशक अनुराग धनखड़ से मुलाकात की.
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल के तीन सांसदों और एक मंत्री सहित छह सदस्यीय तृणमूल कांग्रेस दल ने Wednesday को अगरतला स्थित Police मुख्यालय में त्रिपुरा के Police महानिदेशक अनुराग धनखड़ से मुलाकात की.
टीएमएसी के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान अगरतला में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में कथित तौर पर भाजपा समर्थकों द्वारा की गई तोड़फोड़ की शिकायत की. उन्होंने तोड़फोड़ में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने बताया कि घटना के दौरान एक विधायक सहित दो भाजपा नेता वहां मौजूद थे. Thursday को तृणमूल कांग्रेस जिले के Police अधीक्षक के पास एक प्राथमिकी दर्ज कराएगी.
प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिमा मंडल, सुष्मिता देव, सयानी घोष, पश्चिम बंगाल की मंत्री बीरभाह हंसदा, और पार्टी नेता कुणाल घोष और सुदीप राहा शामिल हैं. दो दिनों की यात्रा में सांसद पार्टी कार्यालय का जायजा लेंगे, सहकर्मियों से मिलेंगे और राज्य प्रशासन से बात करेंगे.
इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाए, ”हमारे प्रतिनिधिमंडल को जानबूझकर हमारे ही पार्टी कार्यालय में जाने से रोका जा रहा है, चार में से तीन गाड़ियां निकाल ली गई हैं और भाजपा के गुंडे स्थानीय विक्रेताओं को धमका रहे हैं ताकि सहयोग न मिले. यह इतिहास खुद को दोहरा रहा है. पिछले विधानसभा चुनावों में, हमें त्रिपुरा में कार्यालय के लिए जगह तक नहीं दी गई थी.”
प्रतिनिधिमंडल ने आगे कहा, ”एक लंबी और कड़ी लड़ाई के बाद, आखिरकार अगरतला में हमारा पार्टी कार्यालय स्थापित हो पाया. अब उस कार्यालय में तोड़फोड़ करना सरासर Political आतंकवाद है, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने की शपथ लेने वालों की निगरानी में किया जा रहा है. हम त्रिपुरा में अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं. कोई धमकी और कोई Political गुंडागर्दी हमें चुप नहीं करा पाएगी. जो लोग मानते हैं कि हिंसा लोकतंत्र को दबा सकती है, वे बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं.”
–
एमएस/एबीएम
You may also like
ऋचा घोष का वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा, 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए बना दिया गजब रिकॉर्ड
64 साल पहले इतने में मिलता था 10` ग्राम सोना कीमत जान नहीं होगा यकीन
धन आकर्षित करने वाला पौधा: क्रासुला के लाभ और देखभाल
भारतीय तटरक्षक बल ने कर्नाटक तट पर क्षेत्रीय खोज एवं बचाव अभ्यास का किया आयोजन
राजद और कांग्रेस गठबंधन की विश्वसनीयता पर जनता को कोई भरोसा नहीं : आरपी सिंह