अगली ख़बर
Newszop

तिरुवनंतपुरम: शराबी बेटे ने बुजुर्ग मां की गर्दन पर चाकू से किए कई वार, हत्यारोपी गिरफ्तार

Send Push

तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर . केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रामीण इलाके कल्लियूर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 51 साल के शराबी बेटे ने अपनी 76 वर्षीय मां की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. Police ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. Thursday को उसे अदालत में पेश किया गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, विजयकुमारी स्वर्गीय मोहन कुमार की पत्नी थीं और Governmentी नौकरी से रिटायर हो चुकी थीं. घर में उस वक्त सिर्फ मां और बेटा ही मौजूद थे. आरोपी अजयन घर पर शराब पी रहा था. किसी बात को लेकर मां-बेटे में झगड़ा हो गया. गुस्से में अजयन ने चाकू उठाया और मां पर हमला कर दिया.

Police के अनुसार, विजयकुमारी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते घर से बाहर भागीं, लेकिन अजयन ने उनका पीछा किया और सड़क पर ही उनकी गर्दन पर चाकू से कई वार किए. गंभीर रूप से घायल होने के कारण विजयकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. पड़ोसियों ने शोर सुनकर Police को सूचना दी. Police मौके पर पहुंची और अजयन को हिरासत में ले लिया.

Police ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजयन शराब का आदी था और घर में अक्सर झगड़े होते थे. विजयकुमारी के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी, इसलिए घर में सिर्फ मां-बेटा ही रहते थे.

Police ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. Police का कहना है कि पूछताछ में हत्या का पूरा मकसद साफ हो जाएगा.

Police का कहना है कि कई बार इस तरह की घटना शराब की लत और पारिवारिक तनाव की वजह से भी देखने को मिलती है.

एसएचके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें