इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2025 में आयोजित होने वाली CS Executive और Professional परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो छात्र कॉरपोरेट गवर्नेंस और कंप्लायंस में करियर बनाना चाहते हैं, वे ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu या smash.icsi.edu पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन शुरू: 26 अगस्त 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस): 25 सितंबर 2025
-
लेट फीस (₹250) के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर 2025
-
Executive Programme: जिन्होंने CSEET (CS Executive Entrance Test) पास किया है या जिन्हें इसमें छूट मिली है.
-
Professional Programme: केवल वे छात्र जिन्होंने Executive Programme सफलतापूर्वक पास किया है.
smash.icsi.edu पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
नए यूजर्स “Register for CS Course” पर क्लिक करके रजिस्टर करें.
Examination Enrollment सेक्शन में जाकर ‘Submit Examination Form’ चुनें.
एग्जाम डिटेल्स भरें—Executive या Professional, एक या दोनों ग्रुप, एग्जाम सेंटर और माध्यम (अंग्रेजी/हिंदी) चुनें.
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और आईडी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
फीस ऑनलाइन जमा करें.
-
Executive: ₹1,500 प्रति मॉड्यूल
-
Professional: ₹1,800 प्रति मॉड्यूल
-
लेट फीस: ₹250 (25 सितंबर के बाद)
-
विदेशी केंद्र (दुबई) के लिए: USD 100 सरचार्ज
भुगतान के बाद, एप्लिकेशन का प्रिंट या PDF डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.
-
पासपोर्ट साइज फोटो (20KB – 50KB)
-
सिग्नेचर (10KB – 20KB)
-
पहचान पत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी)
-
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (ग्रेजुएशन/Executive पास मार्कशीट)
-
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
सीधे आवेदन लिंक:
CS December 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करें
You may also like
'धनखड़ जी अस्पताल में हैं या...गृह मंत्री अमित शाह पर कांग्रेस सांसद कपिउल सिब्बल का तीखा हमला, उपराष्ट्रपति को लेकर फिर गरमाई सियासत
Yogi Adityanath At Rojgar Mahakumbh 2025 : यूपी में काम करने वाले युवाओं को न्यूनतम वेतन की मिलेगी गारंटी, नियुक्ति देने वाली कंपनियों के अतिरिक्त चार्जेज वहन करेगी सरकार, सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान
बिहार चुनाव 2025: NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तैयार, चिराग पासवान की झोली में गिर सकती है इतनी सीटें
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
Jharkhand news : भूख से रोते बच्चों को सुलाने के लिए माँ-बाप दे रहे नशा, बाबूलाल मरांडी के दावे से हड़कंप