New Delhi, 18 सितंबर . भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली Police ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार कर लिया है. समीर मोदी को Thursday को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की Police ने हिरासत में लिया.
समीर मोदी विदेश से दिल्ली वापस लौटे थे, जहां एयरपोर्ट पर ही उन्हें Police ने हिरासत में ले लिया.
समीर मोदी पर आरोप है कि उन्होंने कई साल पहले एक महिला के साथ बलात्कार किया था. यह मामला काफी पुराना है, लेकिन लंबे समय तक चल रही जांच और कानूनी प्रक्रिया के बाद आज Police ने समीर मोदी को गिरफ्तार किया है. Police के अनुसार समीर मोदी पर लगे आरोप गंभीर हैं और उनका जुर्म साबित होने पर कार्रवाई की जाएगी.
समीर मोदी के विदेश से वापस लौटते ही Police ने उनकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, Police टीम ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया. इसके बाद समीर मोदी को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाकर पूछताछ की गई.
Police ने समीर मोदी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने समीर मोदी को Police कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है ताकि Police उनसे मामले को लेकर गहराई से पूछताछ कर सके और सबूत इकट्ठे किए जा सकें. Police का कहना है कि कस्टडी में पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
समीर मोदी की गिरफ्तारी ने मीडिया और Political गलियारों में भी चर्चा छेड़ दी है. वहीं, Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है.
Police ने कहा है कि वे इस मामले में पूरी पारदर्शिता और गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे.
Police अब समीर मोदी के खिलाफ सबूत जुटाने और मामले की तह तक जाने के लिए काम कर रही है. कोर्ट में भी आगे की सुनवाई जल्द होगी, जहां सभी पक्षों की दलीलें सुनी जाएंगी.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
Women's World Cup 2025: टॉस पर मचा बवाल! भारत-पाकिस्तान मैच में रेफरी की गलती ने बढ़ाया विवाद
Bihar Election 2025: ईवीएम में रंगीन फोटो, पोस्टल बैलेट को लेकर नया नियम... बिहार चुनाव में पहली बार दिखेंगे ये 17 बड़े बदलाव
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी` चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट` देवता कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख