Patna, 8 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख, राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद में भाजपा के मुख्य सचेतक डॉ. संजय मयूख ने Saturday को दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली के स्थानीय निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत को सुशासन की जीत बताया.
डॉ संजय मयूख ने कहा, “यह परिणाम जनता के बीच भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वास को दर्शाते हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में भाजपा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की प्रतीक बनी है और भाजपा पर समग्र राष्ट्र का भरोसा और दृढ़ हुआ है.”
उन्होंने कहा कि भाजपा ने दमन, दीव, दादरा और नगर हवेली में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी जगह जीत हासिल की.
भाजपा प्रवक्ता डॉ संजय मयूख ने कहा, “भाजपा हर चुनाव को महत्वपूर्ण मानती है, चाहे वह कितना भी छोटा या बड़ा क्यों न हो. पार्टी के सुशासन के कारण लोग पंचायत से लेकर संसद तक भाजपा की जीत सुनिश्चित करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम बताते हैं कि जनता का भाजपा पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है.
Prime Minister Narendra Modi ने दमन, दीव और दादरा एवं नगर हवेली के स्थानीय निकाय चुनावों में जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव के मेरे भाइयों और बहनों का आभार, जिन्होंने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सरपंच, जिला पंचायत और पार्षद चुनावों में भाजपा को अभूतपूर्व समर्थन दिया. यह हमारी पार्टी के विकास एजेंडे के साथ केंद्र शासित प्रदेश के मजबूत जुड़ाव को दर्शाता है. मैं जमीनी स्तर पर अपने मेहनती कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं.”
दमन की जिला पंचायत में भाजपा ने 16 में से 15 सीटें जीतीं और नगर परिषद की 15 में से 14 सीटों पर कब्जा जमाया. 16 सरपंच पदों में से 15 भाजपा के हिस्से में आए.
दीव में भाजपा ने जिला पंचायत की सभी 8 सीटें जीतीं. दादरा एवं नगर हवेली की पंचायत में पार्टी ने 26 में से 24 सीटें जीतीं. दादरा एवं नगर हवेली की नगर परिषद की सभी 15 सीटें भी भाजपा के खाते में गईं.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

जीएमसी अनंतनाग के एक पूर्व वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के लॉकर से एक एके-47 राइफल बरामद

श्याम भंडारे में सैकडों भक्तों ने पाया प्रसाद

बुजुर्ग महिला की जांघ की हड्डी का हुआ सफल ऑपरेशन

बेड़ो में महादानी मैदान के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू

राज्य स्तरीय स्कूली बैंड प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला का शानदार प्रदर्शन, बना दूसरा विजेता




