नैनीताल, 1 सितंबर . उत्तराखंड के नैनीताल जिले में Monday को जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा दरमवाल और उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट को अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने दोनों को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके बाद अध्यक्ष दीपा दरमवाल ने 27 में से 24 जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई. यह समारोह जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे.
शपथ ग्रहण के बाद दीपा दरमवाल ने कहा कि नैनीताल के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग से विकास कार्यों को गति देने का संकल्प लिया.
उन्होंने कहा, “जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा. सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. विकास के कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा और जनता से किए वादों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.”
दीपा ने दावा किया कि जिला पंचायत की सभी समस्याओं को हल करना उनकी जिम्मेदारी है और इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
वहीं, प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनीं देवकी बिष्ट ने अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं. उन्होंने कहा, “जैसे मैंने शिक्षक के रूप में बच्चों के जीवन को संवारा, वैसे ही अब क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी. गांवों में अकेले रह रहे बुजुर्गों, जिन्हें उनके परिजनों ने छोड़ दिया है और जिनके पास बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, उनकी मदद करना मेरा लक्ष्य है.”
उन्होंने आगे कहा कि हम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे.
देवकी बिष्ट ने जनता के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा, “हमें जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे. चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन हम इन्हें पार करते हुए विकास की नई कहानी लिखेंगे. ग्रामीण विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्रतिबद्धता होगी.”
–
एकेएस/केआर
You may also like
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Ethan Hawke ने Uma Thurman से अलगाव पर की खुलकर बात