अगली ख़बर
Newszop

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात

Send Push

रायपुर, 8 नवंबर . जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने Saturday को Chief Minister विष्णुदेव साय से मुलाकात की. इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सीएमओ ने दी.

छत्तीसगढ़ सीएमओ ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Chief Minister विष्णुदेव साय से छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने Chief Minister निवास कार्यालय, रायपुर में सौजन्य भेंट की और Chief Minister साय को माता वैष्णो देवी का पवित्र प्रसाद भेंट किया.

उन्होंने आगे कहा कि Chief Minister विष्णुदेव साय ने उपGovernor मनोज सिन्हा का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. छत्तीसगढ़ सीएमओ ने सीएम और एलजी की मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.

बता दें कि इससे पहले उपGovernor मनोज सिन्हा ने जम्मू जिले के मढ़ उप-मंडल में वार्षिक झिड़ी मेले का उद्घाटन करते हुए सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर दिया था. उन्होंने कहा था कि तेज आर्थिक विकास के लिए सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण अत्यंत जरूरी है. उपGovernor ने कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं, कलाओं, शिल्पों और रीति-रिवाजों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में सांस्कृतिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम और कौशल विकास में सक्रिय भागीदारी एक माध्यम बन सकती है.

डीकेपी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें