उदयपुर, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). प्रवासी कुमावत क्षत्रिय समाज समिति की सर्वसम्मति से गठित नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयड़ महातिया स्थित महावीर हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया.
समारोह की अध्यक्षता संरक्षक सुरेश कुमावत सिरसवा और दिलीप आशीवाल ने की. इस अवसर पर अध्यक्ष हरीश वर्मा आशीवाल, सचिव मोहनलाल कुमावत लाडण्वा, कोषाध्यक्ष शिव बक्श राम निमिवाल और वरिष्ठ सदस्य विश्वेश्वर लाल मंडावरा मौजूद रहे.
वरिष्ठ सदस्य मंडावरा ने नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गिरधारी लाल कुमावत छापरवाल, संगठन मंत्री डॉ. ललित कुमावत अनावदिया, मीडिया प्रभारी राजेश वर्मा बसानीवाल सहित संरक्षक देवी प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, परमेश्वर लाल मंडावरा, गुलाब चंद कुमावत आशीवाल, सुरेश कुमावत सिरसवा, मंत्री सुनील कमावत, राधेश्याम घोड़ेला, रामनिवास कुमावत, शंकर लाल कुमावत, रमेश चंद कुमावत, सदस्य अशोक कुमार कुमावत, कमलेश वर्मा, प्रभु दयाल कुमावत, पंकज आर्य, विजय कुमावत, पंकज कुमावत और मनीष कुमावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंत में सचिव मोहनलाल कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया.
You may also like
आज का मेष राशिफल, 9 सितंबर 2025 : खर्च पर आपको कंट्रोल करना चाहिए, यात्रा का संयोग बनेगा
तीन पति, सभी` ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…
सड़क पर तड़प` रही थी लड़की ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान
RailTel Share: नवरत्न कंपनी रेलटेल की झोली में गिरा ₹396 करोड़ का प्रोजेक्ट; 9 Sep को दिखेगा फुल एक्शन
महाभारत युद्ध का रहस्य: शवों का गायब होना और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया