दुर्गापुर, 22 अक्टूबर . दुर्गापुर के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच अब न्यायिक चरण में प्रवेश कर गई है. Police रिमांड पूरी होने के बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Police सूत्रों के अनुसार, आरोपियों में से दो (शेख शफीक और रियाजुद्दीन शेख) को Tuesday को दुर्गापुर उप-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बाकी चार आरोपियों (अपू बाउरी, फिरदौस शेख, नसीरुद्दीन शेख और पीड़िता का सहपाठी वासिफ अली) को Wednesday को अदालत में पेश किया गया.
मामले की जांच के शुरुआती दौर में Police ने अदालत से सभी आरोपियों की Police रिमांड मांगी थी ताकि गहन पूछताछ की जा सके. अदालत ने तीन आरोपियों को 10 दिन की Police रिमांड, दो को 9 दिन की रिमांड और वासिफ अली को 6 दिन की Police रिमांड पर भेजा था. रिमांड के दौरान Police ने कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाने का दावा किया है.
Police अधिकारियों का कहना है कि अब जांच के अगले चरण में एक टेस्ट आइडेंटिफिकेशन (टीआई) परेड जल्द ही जेल परिसर में कराई जाएगी. यह प्रक्रिया अब तक जुटाए गए सबूतों की पुष्टि में अहम भूमिका निभा सकती है.
यह मामला कुछ हफ्ते पहले सामने आया था, जब दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने अपने ही कॉलेज के कुछ छात्रों पर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था. शिकायत दर्ज होने के बाद Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
इस घटना ने न सिर्फ कॉलेज परिसर में बल्कि पूरे चिकित्सा समुदाय में गहरी चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया था. कई छात्र संगठनों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी और कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे.
वहीं, Police का कहना है कि जांच निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित तरीके से की जा रही है. अदालत में प्रस्तुत रिपोर्ट में जांच दल ने अब तक की पूछताछ, फॉरेंसिक रिपोर्ट और पीड़िता के बयान का पूरा विवरण शामिल किया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
जब 15 साल की जायरा वसीम ने 'दंगल' के लिए बेमन से काटे थे अपने खूबसूरत बाल
दीपावली पर हाई मास्ट लाइट उखाड़ी, अयोध्या सांसद के बेटे पर भड़के पत्रकार, हाय-हाय के नारे, निंदा प्रस्ताव पास!
राहुल गांधी ने 'माउंट मैन' दशरथ मांझी के बेटे को चुनाव लड़ाने के आश्वासन को पूरा नहीं किया: गुरु प्रकाश
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़ नहीं` भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
कफ सिरप कांड के बाद एक्शन मोड में सरकार, हर जिले में दवा जांच लैब, केंद्र को भेजा गया 211 करोड़ का प्रस्ताव