Patna,17 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो-तिहाई बहुमत के साथ Government बनाएगी.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने चुनाव शुरू होने से पहले ही अपना असली चेहरा उजागर कर दिया. सीट बंटवारे के दौरान उनके मूल्य और इरादे स्पष्ट हो गए. यह गठबंधन बिहार के भविष्य में सकारात्मक योगदान नहीं दे सकता.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार प्रगति कर रहा है और एनडीए को जनता का भारी समर्थन प्राप्त होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए जायसवाल ने कहा कि अमित शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग मतदाता सूची की जिम्मेदारी संभालेगा. केवल भारतीय नागरिक ही मतदाता बनने के योग्य हैं. किसी भी विदेशी को यहां वोट देने का अधिकार नहीं है.
Patna में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बाद जायसवाल ने बताया कि बैठक में तीन से चार घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न स्थानों से यह जानकारी ली गई कि कितने उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ. इसके अलावा, Prime Minister Narendra Modi के बिहार में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
जायसवाल ने बताया कि पीएम के 10 कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनमें रैलियां और अन्य आयोजन शामिल हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए की एकजुटता और विकास के एजेंडे के साथ बिहार की जनता फिर से गठबंधन को सत्ता सौंपेगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित कराए जा रहे हैं. 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
सोनम खान ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ शेयर की पुरानी यादें
प्रतापगढ़ की रक्षक मां बेल्हा देवी, जिनके दरबार में हाजिरी लगाने दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
ट्रंप के सपने में आते हैं पीएम मोदी... हरियाणा के कद्दावर मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों पर कसा तंज
कीटनाशकों का प्रयोग तभी करें जब वास्तव में ज़रूरी हो : डॉ. जे.के. लाढा
स्मिता पाटिल बर्थडे: अभिनेत्री की वे चार फिल्में, जो समाज के लिए बनी आईना –