Ahmedabad, 25 अगस्त . गुजरात के Ahmedabad में एक भव्य रोड शो के बाद Prime Minister Narendra Modi ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. निकोल क्षेत्र में आयोजित इस रोड शो और जनसभा में भारी जनसमूह उमड़ा, जिसमें स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया.
इस दौरान Prime Minister Narendra Modi ने अपने अनोखे अंदाज में लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने एक बच्चे को ‘छोटा मोदी’ कहकर संबोधित किया, जो उनकी तरह वेशभूषा में नजर आया. उस बच्चे का नाम परीन है और वह कक्षा तीन में पढ़ता है. उसने अपनी मासूमियत और उत्साह से सभी का ध्यान खींचा.
इस घटना ने न सिर्फ जनसभा में मौजूद लोगों को प्रभावित किया, बल्कि social media पर भी खूब चर्चा बटोरी.
परीन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं कक्षा तीन में पढ़ता हूं. पीएम मोदी ने मुझे ‘छोटा मोदी’ बोला, जो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि पीएम मोदी मुझे इस तरह संबोधित करेंगे. मैं उनसे आशीर्वाद लेना चाहता हूं.”
परीन ने आगे बताया कि वह इस खास पल को अपने स्कूल के दोस्तों के साथ साझा करेगा. उसने अपनी महत्वाकांक्षा भी जाहिर की और कहा, “मैं बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं.”
उसने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील भी की. परीन ने कहा, “मैं सभी से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील करता हूं. हमें अपने देश के सामान का उपयोग करना चाहिए.”
Prime Minister Narendra Modi ने Monday को गुजरात में विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात दी. उन्होंने कुल 5,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें रेलवे, सड़क, बिजली, आवास और शहरी बुनियादी ढांचा शामिल हैं.
इस दौरान पीएम Narendra Modi ने कहा कि इस समय देश भर में गणेश उत्सव का एक अद्भुत उत्साह है. गणपति बप्पा के आशीर्वाद से आज गुजरात के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं का भी श्रीगणेश हुआ है. ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे विकास के अनेक प्रोजेक्ट्स आप सभी जनता जनार्दन के चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य मिला है. मैं इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि गुजरात की ये धरती दो मोहन की धरती है. एक, सुदर्शन-चक्रधारी मोहन यानी हमारे द्वारकाधीश श्रीकृष्ण और दूसरे, चरखाधारी मोहन यानी साबरमती के संत पूज्य बापू. भारत आज सुदर्शन-चक्रधारी मोहन और चरखाधारी मोहन के दिखाए रास्ते पर चलकर निरंतर सशक्त होता जा रहा है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'