New Delhi, 7 नवंबर . दिल्ली Government में मंत्री आशीष सूद ने Friday को वंदे India के 150 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि यह सिर्फ राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि एक मंत्र है. इसके तहत पूरे राष्ट्र को संयुक्त करने का प्रयास किया गया है. इस मंत्र ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने वंदे मातरम की नई परिभाषा को गढ़ने का काम किया है, जो कि मैं समझता हूं कि आज की तारीख में देश के कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. मैं समझता हूं कि यह देश के युवाओं के लिए मार्गदर्शक पट्टिका के समान है.
उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने देश को अंग्रेजों की बेड़ियों से आजादी दिलाई थी. इसी वजह से आज हम आजाद India में सांस ले पा रहे हैं. अब हम दिल्ली को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बना रहे हैं, ताकि हमारे नागरिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
दिल्ली Government में मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में मैं समझता हूं कि आजाद India में हमारे लिए वंदे मातरम के निहितार्थ बदल गए हैं. आज इसका मतलब मूलरूप से लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है. इस दिशा में हमने पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे अब मौजूदा समय में जमीन पर उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं. आज की तारीख में लोगों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन हमारी Government उन्हें उन सभी समस्याओं से निजात दिलाने की कोशिश में जुटी हुई है, क्योंकि आज यही हमारे लिए वंदे मातरम है.
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अभी दिल्ली को विकसित राष्ट्रीय राजधानी का रूप देने में जुटे हुए हैं. इस दिशा में हमारी Government की तरफ से पूरी रूपरेखा निर्धारित की जा चुकी है, जिसके तहत मौजूदा समय में काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के लोग एक कदम भी विकास के लिए आगे बढ़ाते हैं तो इस तरह राष्ट्रीय राजधानी के विकास में तीन करोड़ कदम एक साथ आगे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यहां के विकास की गति तेज होगी. यही आज हमारा उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like

2047 में कैसे होंगे आपके घर? मकान खुद बनाएगा अपनी बिजली!

NICL AO 2025 Mains परीक्षा परिणाम घोषित, साक्षात्कार 26 नवंबर से शुरू

Rajasthan : राजस्थान के शहरी और ग्रामीण निकायों में बड़ा बदलाव, अब जनप्रतिनिधियों की जगह अफसरों का राज

इस मंदिरˈ के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार﹒

RPSC पुलिस SI 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी, परीक्षा 9 नवंबर को




