गया, 5 नवंबर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2005 के पहले बिहार में अपराध, जातीय संघर्ष, माओवाद, नक्सलवाद था. यूपी-बिहार के नाम पर देश-दुनिया में सम्मान नहीं मिलता था. बिहार में लालू प्रसाद यादव के शासन में 60 से अधिक जातीय नरसंहार, 30 हजार से अधिक अपहरण हुए. व्यापारी, डॉक्टर, इंजीनियर, संभ्रांत व्यक्ति सुरक्षित नहीं थे. बिहार के 30-40 फीसदी लोगों की आबादी गोरखपुर व वाराणसी में है, क्योंकि उस समय जंगलराज था, लेकिन नीतीश बाबू के नेतृत्व में 20 वर्ष में सुशासन की सुदृढ़ नींव रखी गई.
उत्तर प्रदेश में तमाम व्यस्तताओं के बीच Chief Minister योगी आदित्यनाथ Wednesday को भी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने पहुंचे. उन्होंने पहली रैली वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक व भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह के पक्ष में की. सीएम ने यहां भाजपा के विकास कार्यों को गिनाया तो राजद-कांग्रेस गठबंधन पर करारा प्रहार भी किया.
Chief Minister ने गया को ज्ञान, मुक्ति व अध्यात्म की धरा बताते हुए यहां की ऐतिहासिकता पर प्रकाश डाला. बोले कि गया की धरती बहुत पवित्र है, सनातन धर्म की परंपरा है कि स्वर्ग लोक के पितर भी इसी धरती पर आकर तृप्त होते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि हर सच्चा भारतीय राम को पूर्वज मानता है. कांग्रेस, सपा व राजद जब राम मंदिर का विरोध कर रही थी तब भी रामभक्त नारा लगाते थे कि रामलला हम आएंगे, लाठी-गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. Supreme court में कांग्रेस ने कहा था कि राम हुए ही नहीं, जैसे लगता है कि कांग्रेस का ही खानदान पैदा हुआ है, बाकी हुए ही नहीं.
उन्होंने कहा, “यह लोग राम-कृष्ण, विष्णु को नकारने लगते हैं. यह हिंदुओं को नकार देंगे, इसलिए हमें भी इन्हें नकार देना चाहिए. राजद ने राम मंदिर के रथ रोक दिया था. सपा ने रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या को लहुलूहान कर दिया. यूपी में भाजपा Government बनने के बाद हमने संकल्प पूरा किया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर और काशी में काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण का निर्माण हो गया. मथुरा-वृंदावन में कार्य कर रहे हैं. हर तीर्थ को सजा रहे हैं, जबकि सपा के लोग हमारे पैसे को कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिए देते थे. हमने कहा कि यह पैसा मंदिरों-तीर्थों के सुंदरीकरण, हिंदू श्रद्धालुओं की सुविधा और गरीब हित में खर्च होगा.”
सीएम योगी ने कहा कि बिहार में आज एनआईटी, आईआईएम, एम्स, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज आदि की लंबी श्रृंखला है. बिहार का नौजवान दुनिया में फिर से अपनी मेधा की छाप छोड़ रहा है और बिहार के विकास में भी योगदान दे रहा है. 11 वर्ष में मोदी जी ने विकास व विरासत का सम्मान किया है.
सीएम ने केंद्र Government की विकास योजनाओं को भी गिनाया. बोले कि कांग्रेस व राजद झूठे वायदे कर रहे हैं. पहले यह पशुओं का चारा खाए, अब अवसर दिया तो गरीबों का राशन खा जाएंगे. उन्होंने अपील की कि कांग्रेस-राजद की घोषणा पर विश्वास न करना, क्योंकि जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं. जो ‘रामद्रोही’ है, वह हमारा भी विरोधी है. ‘रामद्रोही’ रामराज्य नहीं ला सकता, वह जंगलराज ही लाएगा.
सीएम योगी ने कहा कि जिस बिहार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर को दिया, वह बिहार पहचान के लिए क्यों मोहताज हुआ. पहले कांग्रेस, फिर राजद ने बिहार को लूटा, नौजवानों के रोजगार को छीना, किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया. गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं दिया. पैसा परिवार के विकास में लगा दिया, जिससे सब कुछ चौपट हो गया और नक्सलवाद, माओवाद, माफियावाद फैलता गया. बेटी-बहन पर सुरक्षा का संकट खड़ा हो गया. सत्ता के समानांतर माफिया की Government चलने लग गई. कांग्रेस व राजद ने बिहार के नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. जब भी कानून व्यवस्था खराब होती है तो युवा रोजगार, बेटी सुरक्षा के लिए परेशान होती है. कोई निवेशक नहीं आता है, जिससे विकास बाधित हो जाता है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद व कांग्रेस की पार्टनर यूपी में Samajwadi Party है. Lucknow में सपा Government के समय एक माफिया ने गरीबों और Governmentी जमीन पर चार किलेनुमे मकान बना डाले थे. हमारी Government बनते ही मैंने पूछा कि यह किसने बनवाए हैं. लोगों ने जब नाम बताया तो मैंने कहा कि यह तो कुख्यात माफिया है. फिर हमारी Government ने बुलडोजर की कार्रवाई की. हमने उस जमीन को प्लेन किया, फिर हाईराइज बिल्डिंग बनाकर गरीबों के आवास बनाए. कार्तिक पूर्णिमा पर आज सुबह मैं Lucknow में गरीबों को आवास उपलब्ध करा रहा था. यूपी में जो काम सपा करती थी, वही काम बिहार में राजद व कांग्रेस करती थी. इनका उपचार केवल एनडीए है. यह लोग जाति सेना खड़ी करके लड़ाते थे. सीएम ने फिर चेताया- ‘जब भी बंटेंगे तो कटेंगे’.
सीएम ने कहा कि सपा, राजद व कांग्रेस को परेशानी होती है कि भाजपा की डबल इंजन Government नाम क्यों बदल देती है. हम इसलिए नाम बदलते हैं क्योंकि नाम के अनुरूप काम किया जा सके. हमने फैजाबाद का नाम अयोध्या किया, क्योंकि अयोध्या ही पौराणिक नाम था. भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. फैजाबाद विदेशी आक्रांताओं का प्रतीक था. गंगा-यमुना का संगम जहां होता है, उसका नाम प्रयागराज था. मुगलकाल में इलाहाबाद कर दिया गया था, हमने फिर से प्रयागराज कर दिया. परेशान सपा वाले कहते हैं कि इसका नाम अयोध्या व प्रयागराज क्यों कर दिया. यहां भी कांग्रेस को परेशानी होगी कि कहीं वजीरगंज का नाम न बदल दिया जाए. हमें आगे बढ़ने के लिए विरासत का सम्मान और पूर्वजों पर गौरव की अनुभूति करनी होगी.
–
डीसीएच/
You may also like

Hasanpur Voting Live: हसनपुर सीट पर मतदान जारी, तेज प्रताप के जाने के बाद इन योद्धाओं में चल रही कांटे की टक्कर

बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू, 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में होगा बंद

Bihar election Maner seat live updates: मनेर सीट पर RJD के दिग्गज भाई वीरेंद्र 5वीं बार चुनावी समर में

Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आज ही करें निवेश, 5 साल में पैसा दोगुना

Whatsapp Tips- क्या आप व्हाट्सएप चैट को हाइड करना चाहते हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक्स




