Next Story
Newszop

'रेड 2' की सफलता से वाणी कपूर बेहद खुश, बोलीं – 'ये सब सपने के सच होने जैसा'

Send Push

मुंबई, 5 मई . 2018 की हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है. इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जा सकता है. रविवार को फिल्म ने 70.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह 100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. फिल्म की कमाई से स्टार कास्ट काफी खुश है. वाणी कपूर भी! जिन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है.

वाणी कपूर काफी खुश हैं कि उनकी फिल्म ‘रेड 2’ सिर्फ चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई है.

अभिनेत्री ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाना खास अहसास होता है, जैसे कोई सपना सच हो रहा हो. जब आप ऐसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं जो दर्शकों से जुड़ती है, तो यह देखकर काफी अच्छा लगता है. फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं.”

वाणी फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए चारों ओर से तारीफें बटोर रही हैं.

उन्होंने कहा, “इस फिल्म की कहानी बहुत दमदार है. निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है. इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिला है. मेरे किरदार की सराहना के लिए आप सभी का धन्यवाद.”

रेड टू की अभिनेत्री ने आगे कहा, “अजय देवगन सर और राज कुमार गुप्ता सर के साथ काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा, जिससे मैं एक कलाकार के तौर पर और बेहतर बन पाई हूं. फिल्म की सफलता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. दर्शकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया मुझे मेहनत करने और लगातार बेहतर बनने के लिए प्रेरित करती है.”

फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन और वाणी कपूर के अलावा अमित सियाल, रितेश देशमुख, यशपाल शर्मा, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक लीड रोल में हैं.

पीके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now