देहरादून, 10 अगस्त . उत्तराखंड के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमों द्वारा हेलीकॉप्टर ऑपरेशन के जरिए फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.
अब तक कुल 1,273 लोगों को हेली ऑपरेशन के माध्यम से सुरक्षित निकाला जा चुका है. इन सभी को धराली और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों से निकालकर तीन प्रमुख स्थानों पर लाया गया है. इसमें हरसिल से मातली हेलीपैड, चिन्यालीसौड़ हवाईपट्टी और राजधानी देहरादून शामिल हैं.
उत्तराखंड पुलिस ने इस आपदा के बारे में जानकारी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राहत की डोर थामे, उम्मीद तक पहुंचते हैं. विपरीत मौसम, कीचड़ और मलबे के बीच धराली में हर कदम उम्मीद की तलाश में बढ़ रहा है. उत्तराखंड पुलिस के जवान, लापता लोगों के संभावित स्थानों को चिन्हित कर, जीवन की हर सांस को बचाने के लिए जुटे हुए हैं.”
इससे पहले एक अन्य पोस्ट में जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस ने लिखा, “पुलिस के फ्लड कंपनी के जवान आपदाग्रस्त मार्गों का निरीक्षण करते हुए खोज एवं बचाव कार्य हेतु घटनास्थल के लिए पैदल रवाना हो गए हैं. राहत, खोज एवं बचाव कार्य हेतु अतिरिक्त पुलिस बल को धराली/हर्षिल भेजा गया है.”
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि आपदा की शुरुआत के बाद से ही भारतीय वायु सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और जिला प्रशासन की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं. सबसे पहले जरूरतमंदों को भोजन, दवाइयां और प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है. इसके बाद उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.
बता दें कि बाजपुर चाडा चमोली के पास अवरूद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया है. इस बात की जानकारी उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी.
–
वीकेयू/एबीएम
The post धराली आपदा राहत अभियान : अब तक 1,273 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया appeared first on indias news.
You may also like
मंगलवार से जूनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की शुरुआत, जानिए किस ग्रुप में कौन-सी टीम?
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में शोषण और गुंडा टैक्स को नहीं भूले हैं व्यापारी : मुख्यमंत्री योगी
सुप्रीम कोर्ट ने मेधा पाटकर को वीके सक्सेना मानहानि मामले में नहीं दी राहत, निचली अदालत के फैसले पर हस्तक्षेप से इनकार
क्रूज कंट्रोल के साथ आ रही 1 लाख के बजट वाली बाइक, हाईवे पर भरेगी फर्राटा
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं येˈ चीज बढ़ जाएगी शारीरिक शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव