New Delhi, 12 नवंबर . ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 का पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज सीन एबॉट पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड में ट्रॉफी खेली जा रही है. सीन एबॉट और जोश हेजलवुड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से विक्टोरिया के खिलाफ खेल रहे थे. तीसरे दिन दोनों खिलाड़ी पहले सत्र के दौरान मैदान से बाहर चले गए. दोनों गेंदबाजों को स्कैन के लिए भेजा गया. हेजलवुड के हैमस्ट्रिंग में जकड़न की शिकायत है. वह पर्थ टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, इसलिए उन्हें तैयारी की अनुमति दे दी गई है. लेकिन, सीन एबॉट पर्थ टेस्ट से बाहर हो गए हैं. एबॉट के हैमस्ट्रिंग में चोट है. एबॉट की वापसी की निश्चित अवधि नहीं बताई गई है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, “सीन एबॉट के बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट की पुष्टि हुई है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए वह उपलब्ध नहीं होंगे. आने वाले हफ्तों में उनकी वापसी की योजना बनाई जाएगी.”
सीन एबॉट का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दूसरा बड़ा झटका है. टीम के कप्तान पैट कमिंस भी पर्थ टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. कमिंस पीठ की चोट से उबर रहे हैं.
33 साल के सीन एबॉट को टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. माना जा रहा था कि कमिंस की गैरमौजूदगी में एबॉट का डेब्यू पर्थ में हो सकता है, लेकिन इंजरी ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया. एबॉट के विकल्प की घोषणा नहीं की गई है.
ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा एक सप्ताह पहले कर दी थी.
पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
–
पीएके
You may also like

गुजरात में कांग्रेस का युवा जोर, राहुल गांधी के 'मिस्टर भरोसेमंद' को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दरका पाएंगे बीजेपी का किला

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लाल किले के पास हुए विस्फोट पर शोक प्रस्ताव पारित किया

अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े युद्धपोत को कैरेबियन सागर में क्यों तैनात किया?

दिल्ली सरकार का फैसला, वीरांगना झलकारी बाई को 'महान व्यक्तित्व' की श्रेणी में मिली जगह

कोलेस्ट्रॉल कितना भीˈ हो बढ़ा हुआ। बस ये चीज़ खाना शुरू कर दो। बंद नसें होंगी साफ दूर होगा कोलेस्ट्रॉल




