सीतापुर, 2 अगस्त . उत्तर प्रदेश के सीतापुर में समाजवादी पार्टी (सपा) छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह को पीडीए पाठशाला में बच्चों को ‘अ’ से ‘अखिलेश’ और ‘आजम’ पढ़ाना भारी पड़ गया. इस कृत्य के बाद उन्हें 16 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा में रहना पड़ा और उसके बाद जमानत मिली.
सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह पीडीए पाठशाला के तहत बच्चों को ‘अ’ से ‘अनार’ की जगह ‘अखिलेश’ और ‘आजम’ पढ़ा रहे थे. पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने शिवम को हिरासत में ले लिया.
पूरे मामले को लेकर सपा छात्रसभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सामान्य सी बात को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
उन्होंने कहा, “Friday देर रात करीब 12.06 बजे कोतवाली पुलिस बड़ी संख्या में मेरे घर पहुंची. उन्होंने मुझे हिरासत में ले लिया और करीब 16 घंटे तक हिरासत में रखा. उन्होंने केवल ‘अ’ से अनार की जगह अखिलेश पढ़ाने की सामान्य बात के कारण हिरासत में ले लिया. फैसला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा.”
उन्होंने कहा, “16-17 घंटे हिरासत में रहने के दौरान मुझे जो तकलीफें और दर्द हुआ, उसे मैं किसी से बता नहीं सकता हूं. बहुत दुख की बात है कि सिर्फ बच्चों को पढ़ाने को लेकर सरकार ऐसी कार्रवाई करेगी तो वो जनता के बीच क्या मुंह लेकर जाएगी. समाज इसे याद रखेगा कि छोटी सी बात को लेकर विपक्ष के साथ किस तरीके का व्यवहार किया गया है.”
समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश प्रमुख महासचिव रॉबिन सिंह यादव ने बताया, “छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने पीडीए पाठशाला का आयोजन किया था और उसमें बच्चों को पढ़ाते थे. पीडीए पाठशाला का आयोजन करने के कारण पुलिस ने रात में 12 बजे शिवम को उसके घर से उठाया. यह कदम इसलिए उठाया गया, क्योंकि उन्होंने पीडीए पाठशाला के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाने की कोशिश की. यह सरकार की दूषित मानसिकता का प्रतीक है.”
—
एससीएच/एबीएम
The post सपा छात्र नेता को ‘अ’ से अखिलेश और आजम पढ़ाना पड़ा भारी, पुलिस अभिरक्षा में रहना पड़ा 16 घंटे appeared first on indias news.
You may also like
बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद
पाकिस्तान: तहरीक-ए-इंसाफ ने किया विरोध प्रदर्शन, इमरान खान को रिहा करने की मांग
टिस्का चोपड़ा ने दोस्त आस्था को घुमाया मुंबई का आइकॉनिक 'कैफे मोंडेगार'
ˈसावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें
राजस्थान में मजदूरी कर रहे बिहारी युवक के खाते में अचानक आए खरबों रुपये, इतने ज़ीरो देखकर खुद गिनती भूल गया