कोलकाता, 01 अक्टूबर . Chief Minister ममता बनर्जी ने Indian संगीत जगत के महान गायक और संगीतकार सचिन देव बर्मन की जयंती पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Chief Minister ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सचिन देव बर्मन ने अपने अद्भुत गायन और संगीत रचनाओं से Indian संगीत को नई ऊंचाई दी. उनकी धुनें आज भी पीढ़ी दर पीढ़ी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करती हैं.
सचिन देव बर्मन का जन्म त्रिपुरा के राजपरिवार में हुआ था. वे हिंदी और बांग्ला फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक व संगीतकार बने. Indian सिनेमा को उन्होंने ऐसे अमर गीत दिए जो आज भी संगीत प्रेमियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं.
Chief Minister ममता बनर्जी ने कहा कि इस खास दिन पर हम सब मिलकर इस महान कलाकार के योगदान को याद करें और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें.
/ ओम पराशर
You may also like
विश्व चैंपियनशिप में मीराबाई चानू ने किया कमाल, 199 किलो वजन उठाकर जीता चांदी का तमगा
नींद की कमी और तनाव से बिगड़ रहा महिलाओं में हार्मोन का संतुलन, पीसीओडी जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहा शरीर
GST में कटौती होने से लोग जमकर कर रहे खरीदारी, नवरात्रि में हुई सेल ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, जानें डिटेल्स
सफाई टिप्स: पानी में ये चीज मिलाकर घर में धोएं, मकड़ियों और कॉकरोच से मिलेगी मुक्ति
दो साल पहले मृत घोषित हुई विवाहिता जिंदा मिली – ससुराल वालों पर दर्ज था दहेज हत्या का केस