New Delhi, 30 सितंबर . नेपाल क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतकर बड़ा उलटफेर करते हुए इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार है, जब नेपाल ने किसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती.
नेपाल ने Saturday को शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 रन से जीत दर्ज की. इससे पहले, नेपाल की टीम ने 27 सितंबर को 19 रन से पहला टी20 मुकाबला अपने नाम किया था.
शाहजाह क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए.
इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. नेपाल ने 43 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से आसिफ शेख ने संदीप जोरा के साथ चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी.
संदीप जोरा ने 39 गेंदों में 5 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली, जबकि आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ नाबाद 68 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से कप्तान अकील हुसैन और काइल मेयर्स ने 2-2 शिकार किए. इनके अलावा, जेदिया ब्लेड्स ने एक विकेट हासिल किया.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवरों में महज 83 रन पर सिमट गई. वेस्टइंडीज को 2.2 ओवर में ज्वेल एंड्रयू (2) के रूप में महज 4 रन पर पहला झटका लगा. इसके बाद टीम लगातार अपने विकेट गंवाती गई.
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि एकीम ऑगस्टे ने 17 और आमिर जंगू ने 16 रन टीम के खाते में जोड़े. वेस्टइंडीज के लिए यही तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके.
विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद आदिल आलम ने 24 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए, जबकि कुशल भर्तेल ने 24 रन देकर 3 शिकार किए.
आरएसजी
You may also like
सुमित अंतिल का वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल, F64 जैवलिन थ्रो इवेंट में जीता गोल्ड मेडल
जिम्बाब्वे के इस 21 साल के खिलाड़ी ने धुआंधार शतक ठोककर रच डाला इतिहास, गिल राहुल और रैना को पीछे छोड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
परिवहन विभाग डिजिटल प्लेटफार्म से नागरिकों को दे बेहतर सेवाएँ : मंत्री उदय प्रताप सिंह
यूपी के किसानों के लिए बुरी खबर! PM किसान योजना की किस्त से पहले करना होगा ये काम
भयंकर सड़क हादसे का वायरल वीडियो: बुलेट बाइक की खतरनाक स्थिति