बूंदी, 7 अक्तूबर . पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ को केवल एक Governmentी योजना मानने के बजाय राष्ट्रीय आंदोलन बताया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह एक राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है, जिसे सफल बनाने में प्रत्येक भारतवासी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है.
सैनी Tuesday दोपहर शहर के भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान Prime Minister मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और वर्ष 2047 तक India को आत्मनिर्भर बनाना है.
पूर्व मंत्री ने जोर देकर कहा कि आज India ने चिकित्सा, रक्षा या कृषि, हर क्षेत्र में पूरे विश्व में अपनी विशेष पहचान बनाई है. उन्होंने बताया कि 2020 के बाद से लगातार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है और विदेशी वस्तुओं का बॉयकॉट किया जा रहा है.
सैनी ने इस अभियान के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह न केवल स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देकर उन्हें देश-विदेश के हर कोने तक पहुंचाने का अभियान है, बल्कि यह नागरिकों से स्थानीय स्तर पर तैयार वस्तुओं को प्राथमिकता देने का आग्रह करता है, जिससे घरेलू उद्योगों को मजबूती मिलती है.
Rajasthan की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि यह सीट भाजपा की है और उसे जीतना हमारा लक्ष्य है. इस क्रम में पार्टी ने सभी समीकरणों पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे उम्मीदवार बनाकर भेजेगा, हम उसे पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ाएंगे और विधानसभा पहुंचाने का काम करेंगे.
इस पत्रकार वार्ता में उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, अमित शर्मा, मोहन कराड़ आदि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Join Indian Army: इंडियन आर्मी में बिना परीक्षा सीधे बनेंगे लेफ्टिनेंट, निकले स्पेशल एंट्री के फॉर्म, जानें सैलरी
बंधकों की रिहाई पर हमास सहमत, फिलिस्तीन से इजरायली सेना की होगी चरणबद्ध वापसी
job news 2025: एमटीएस, ड्राफ्ट्समैन, फायरमैन सहित कई पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी आवेदन
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
साईबर फॉड के मामले में रेल साईबर थाना मुजफ्फरपुर ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार