Lucknow, 29 सितंबर . उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सांसद राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा के हाल के बयानों पर कड़ा ऐतराज जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का काम ही आरोप लगाना है. उनसे हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में नफरती सोच वाले लोग शासन कर रहे हैं, जो देश को नफरत की आग में झोंकना चाहते हैं.
अजय राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने से सत्ताधारी दल घबरा गया है, जिसके चलते वे नफरत भरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं.
एशिया कप जीत पर देशभर में जश्न को लेकर अजय राय ने कहा कि हमारी टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की है, जिससे पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रत्येक भारतीय इस जीत पर गौरव महसूस कर रहा है.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा अपनी मैच फीस शहीदों के परिजनों को सौंपने के फैसले की सराहना करते हुए अजय राय ने कहा, “मैं खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं. वे देश का गौरव बढ़ाते हैं. पूरा देश उनकी उपलब्धियों पर गर्व करता है. यह जीत हमारे खिलाड़ियों की है. वे सच्चे देशभक्त हैं. मैं चाहता हूं कि वे आगे विश्व कप भी जीतें.”
बरेली विवाद पर अजय राय ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ Government पर प्रायोजित तनाव पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि निहत्थे और निर्दोष लोगों पर लाठियां चलवाई गईं, ताकि तनाव पैदा हो.
लद्दाख के पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को राहुल गांधी से मिले समर्थन पर अजय राय ने कहा कि वांगचुक देश की बात करते हैं. उनकी गिरफ्तारी ठीक नहीं है. उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए. पूरा देश उनके साथ है.
अजय राय ने कहा कि वे और उनकी पार्टी देशभक्त हैं और उन्होंने स्वयं एशिया कप में India की जीत के बाद बधाई वाला पोस्ट किया था.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
पीसीबी या पॉलिटिक्स में कोई एक चुनो! मोहसिन नकवी को शाहिद अफरीदी की धमकी, ट्रॉफी चोर की अब खैर नहीं
NZ vs AUS: रचिन रविंद्र चेहरे पर गंभीर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज से बाहर, पहले ही 7 स्टार खिलाड़ी हैं नदारद
UP: सुहागरात के दिन ही विधवा हो गई दुल्हन, 35 साल की दुल्हन के पास पहुंचा 75 साल का पति तो बेड़ पर निकल गए...
दिनभर की भागदौड़ के बाद रात को बिस्तर पर सिर्फ करवटें बदलते रहते हैं? अच्छी नींद का 'स्विच ऑन' करने के 5 आसान तरीके
PPF, सुकन्या और NSC वालों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने जारी की नई ब्याज दरें, जानें आपकी बचत पर असर