New Delhi, 6 नवंबर . अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2 माना जाता है. अंक ज्योतिष में इस अंक का संबंध चंद्रमा से होता है, जो कोमलता, भावनाओं और रचनात्मकता का प्रतीक है. इसलिए मूलांक 2 वाले लोगों पर चंद्रमा का असर बहुत गहरा होता है.
इन लोगों का स्वभाव बहुत शांत, विनम्र और भावुक होता है. ये लोग किसी भी स्थिति में धैर्य नहीं खोते और समझदारी से हर बात को संभाल लेते हैं. आप दूसरों के दुख-दर्द को महसूस करते हैं और लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. आपकी बातचीत की शैली बहुत आकर्षक होती है, जिससे लोग आपकी ओर खिंचे चले आते हैं. यही वजह है कि आप समाज में जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं.
हालांकि चंद्रमा के प्रभाव के कारण आप जरूरत से ज्यादा भावनात्मक भी हो सकते हैं. छोटी-छोटी बातों पर मन दुखी हो जाता है या आप जरूरत से ज्यादा सोचने लगते हैं. कई बार आप भावनाओं में बहकर ऐसे फैसले ले लेते हैं, जिनका बाद में पछतावा होता है. आपको थोड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत रहती है ताकि जीवन के बड़े फैसले लेते वक्त आप हिचकिचाएं नहीं.
करियर की बात करें तो मूलांक 2 वाले लोग रचनात्मकता वाले कामों में शानदार प्रदर्शन करते हैं. कला, संगीत, लेखन, शिक्षा, परामर्श, सामाजिक सेवा या चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में ये लोग बहुत अच्छा नाम कमा सकते हैं. आप दूसरों की भावनाएं समझते हैं, इसलिए लोगों से जुड़ा काम आपके लिए बेहतर रहता है.
बिजनेस की बजाय नौकरी आपके लिए ज्यादा स्थिर और फायदेमंद साबित होती है, क्योंकि आप योजनाओं को अमल में लाने में माहिर होते हैं.
प्रेम और वैवाहिक जीवन में मूलांक 2 वालों को मिले-जुले परिणाम मिलते हैं. आप बहुत वफादार और समर्पित पार्टनर होते हैं, लेकिन कभी-कभी आपकी भावनात्मकता रिश्ते में तनाव ला सकती है. अगर आप अपने मन की बातें ईमानदारी से पार्टनर के साथ साझा करें, तो रिश्ता और मजबूत बनता है.
मित्र अंकों की बात करें तो मूलांक 2 वालों के लिए 1, 2, 4, 6, 7 और 9 शुभ माने जाते हैं, जबकि 4 और 7 कुछ स्थितियों में अशुभ भी साबित हो सकते हैं.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

विवादित स्थल पर पूजा करने के मामले में 21 महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

सूची की शुद्धता ही स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करती है : उदयन पालीवाल

बिहार विस चुनावः प्रथम चरण में रिकॉर्ड 64.66 प्रतिशत मतदान, आजादी के बाद सबसे ज्यादा हुई वोटिंग

किडनी स्वास्थ्य: रात में पहचानें संकेत जो गंभीर हो सकते हैं

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए




