धुले, 16 अगस्त . महाराष्ट्र में दही-हांडी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धुले में उत्तर महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दही-हांडी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने शिरकत की.
यह आयोजन ‘जय श्रीकृष्ण संस्कृति मंडल’ की ओर से आयोजित किया गया था.
मंत्री गिरीश महाजन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव की दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे. चाहे पुणे हो, Mumbai हो, ठाणे हो या नासिक, हम सभी नगर निगमों पर निश्चित रूप से कब्जा करेंगे. इस बार भी सभी जिला परिषद, महानगर पालिकाएं और नगर पालिकाएं महायुति के तौर पर हम ही जीतेंगे.
गिरीश महाजन ने विश्वास जताया कि विपक्ष के कितने भी स्तर (थर) लग जाएं, लेकिन स्तर पर स्तर लगाकर यह दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे.
इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंत्री गिरीश महाजन पर तंज कसते हुए कहा था कि आप प्रमोद महाजन नहीं, आप जामनेर के गिरीश महाजन हैं. इस पर मंत्री गिरीश महाजन ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि प्रमोद महाजन और मेरी बराबरी नहीं हो सकती. मैं संजय राउत की तरह सिर्फ मुंह से हवाबाजी नहीं करता. गिरीश महाजन की संजय राउत को सीधी चुनौती है कि वह उत्तर महाराष्ट्र में आकर दिखाएं और कोई एक महानगर पालिका जीतकर दिखाएं.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं करता, मैं काम के दम पर बोलता हूं. हर चुनाव के समय यह बयान आता है कि Mumbai अलग हो जाएगी, Mumbai गुजरात के कब्जे में चली जाएगी, लेकिन Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में काम चल रहा है.
–
एएसएच/
You may also like
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से राहत के लिए अनार के छिलकों के अद्भुत फायदे
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन साˈ पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
मजेदार जोक्स: अच्छे बच्चे सुबह जल्दी उठते हैं
यह पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घरˈ में लगाते ही होगी धनवर्षा
Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, India और UAE के दो-दो खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल