तिरुवनंतपुरम, 16 अगस्त . केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहिमान ने Saturday दोहराया कि अर्जेंटीना की टीम अपने कप्तान लियोनेल मेसी के साथ फुटबॉल मैच खेलने केरल आएगी. अर्जेंटीना की टीम का यह दौरा नवंबर में होगा.
लियोनेल मेसी के भारत आने की खबर कुछ दिनों से सुर्खियों में थी, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सनी जोसेफ ने इस पर स्पष्टीकरण मांगा था.
इसके जवाब में Saturday को अब्दुरहिमान ने स्पष्ट कर दिया कि मेसी की भारत यात्रा एक निजी दौरे का हिस्सा है. यह आधिकारिक तौर पर अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) से जुड़ी नहीं है.
अब्दुरहिमान ने कहा, “अभी तक अर्जेंटीना की टीम ने यह नहीं कहा कि वह केरल नहीं आएगी. इसके विपरीत, सरकार को नवंबर में टीम के आने की जानकारी दी गई है. टीम के लिए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुरोध किया जा चुका है.”
इसी के साथ अब्दुरहिमान ने इनिशियल स्पॉन्सर्स के हटने के बाद पैदा हुए संदेह को भी खारिज कर दिया.
उन्होंने कहा, “अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन ने आश्वासन दिया है कि नवंबर में यह दौरा नए स्पॉन्सर्स के साथ होगा. मेरी स्पेन यात्रा सिर्फ एएफए अधिकारियों से मिलने के लिए नहीं थी, बल्कि स्पेन स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ तिरुवनंतपुरम में नए स्टेडियम प्रोजेक्ट पर चर्चा के लिए भी थी.”
कुछ दिनों पहले यह जानकारी मिली थी कि मेसी 12 तारीख को कोलकाता पहुंचने वाले हैं, जिसके बाद 13 तारीख को वह Ahmedabad जाएंगे. 14 तारीख को मेसी के Mumbai में पहुंचने की उम्मीद थी, जबकि 15 तारीख को उनके दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली थी. उम्मीद की जा रही है कि मेसी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
भले ही इन विरोधाभासी घोषणाओं ने अनिश्चितता पैदा कर दी हो, लेकिन केरल के अधिकारियों को भरोसा है कि मेसी और अर्जेंटीना की टीम नवंबर में केरल पहुंचेगी. यह एएफए के साथ State government के सक्रिय समन्वय को दर्शाता है.
–
आरएसजी
You may also like
Political Campaign : बिहार में राहुल और तेजस्वी की मतदाता अधिकार यात्रा कल से शुरू
प्रयागराज: मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव,जेल में बंद 59 कैदियों ने रखा व्रत
Mohammad Kaif ने T20 एशिया कप के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, यशस्वी और रिंकू को स्क्वाड में भी नहीं किया शामिल
खतरनाक से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतरˈ जाएगा बस चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास