नोएडा, 24 अप्रैल . डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो से आए प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर-39 स्थित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. ऋषभ कुमार सिंह, आईसीयू प्रभारी डॉ. असद महमूद, एनएचए के अधिकारी सहित अन्य चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे.
प्रतिनिधिमंडल को कॉन्फ्रेंस हॉल में ले जाया गया. वहां सीएमएस डॉ. रेनू अग्रवाल ने दल का स्वागत किया तथा एनएचए के अधिकारियों ने ‘आभा ऐप’ के अंतर्गत स्कैन एवं शेयर प्रक्रिया की प्रस्तुति पावरप्वाइंट स्लाइड्स के माध्यम से दी.
इसके बाद दल ने आभा आईडी काउंटर का निरीक्षण किया, जहां मरीजों की आभा आईडी बनाने की प्रक्रिया को देखा गया. स्टाफ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि किस प्रकार मोबाइल ऐप के माध्यम से मरीज और उनके परिजन स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं.
सीएमएस ने जानकारी दी कि आभा आईडी के अंतर्गत जिला चिकित्सालय प्रदेश में पहले और देश में शीर्ष पांच स्थानों में शामिल है, जिसके लिए इसे पुरस्कार भी मिल चुका है. अन्य प्रदेशों से भी टीमें इस प्रणाली को देखने और प्रशिक्षण के लिए आती रहती हैं. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर और कक्ष संख्या 13 का दौरा किया, जहां डॉ. आद्या सिंह ने ऑनलाइन ओपीडी पर्चा बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया.
बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 1,500 से 2,000 मरीज ऑनलाइन ओपीडी सुविधा का लाभ ले रहे हैं. दल ने औषधि वितरण काउंटर का भी निरीक्षण किया. फार्मासिस्ट अवंतिका ने बताया कि मरीजों को ऑनलाइन टोकन सिस्टम के तहत औषधियां वितरित की जाती हैं और उपलब्ध औषधियों की सूची डिजिटल डिस्प्ले पर प्रदर्शित की जाती है.
प्रतिनिधिमंडल ने पैथोलॉजी लैब का भी भ्रमण किया. यहां डॉ. लवानियां ने टोकन सिस्टम के तहत सैंपल की जांच और रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया की जानकारी दी. बताया गया कि 90 प्रतिशत मरीजों को रिपोर्ट मोबाइल मैसेज या आभा ऐप के माध्यम से प्राप्त हो रही है.
–
पीकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमले के बाद उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद
जोधपुर में पाक विस्थापितों में खौफ का माहौल! अपील करते हुए कहा - प्रताड़ित होकर आए हिंदू शरणार्थियों को न लौटाया जाए
किसने रखी थी सिटी पैलेस की नींव? वायरल फुटेज में देखें महाराणा उदय सिंह द्वितीय की अनसुनी कहानी
भारत के इस गांव में घुसते ही हाथ में लेने पड़ते हैं जूते-चप्पल, तपती गर्मी में नंगे पैर घूमते है ♩
पहलगाम आतंकी हमले पर देश भर से तीखी प्रतिक्रिया, एकजुट होकर कार्रवाई की मांग