Kanpur, 17 सितंबर . गैंगस्टर एक्ट के मामले में Wednesday को सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को पेशी के लिए Kanpur लाया गया. Kanpur की एडीजे-8 की कोर्ट में इरफान को पेश किया गया. इरफान को महाराजगंज जेल से सुबह कड़ी सुरक्षा में Police लेकर आई. वहीं, कोर्ट परिसर में इरफान की सुरक्षा में 180 Policeकर्मी तैनात किए गए.
दरअसल, गैंगस्टर एक्ट में डिस्चार्ज याचिका खारिज होने के बाद एडीजे-8 कोर्ट ने इरफान सोलंकी समेत सभी 7 आरोपियों को Wednesday के लिए तलब किया था.
जाजमऊ में एक महिला के प्लॉट पर आगजनी केस में इरफान 2 दिसंबर 2022 से जेल में बंद हैं. इसी केस में उन्हें 7 साल की सजा 7 जून 2024 को हुई, फिर विधायकी चली गई.
जाजमऊ थाने में महिला के प्लॉट में आगजनी के मामले में 26 दिसंबर 2022 को इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजरायल आटेवाला, मो. शरीफ, शौकत पहलवान, एजाज उर्फ अज्जन और मुरसलीन भोलू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें इरफान सोलंकी को मुख्य आरोपी बनाया गया था.
गैंगस्टर केस में इरफान, रिजवान, शौकत पहलवान और एजाज ने एडीजे-8 विनय कुमार गुप्ता की कोर्ट में डिस्चार्ज याचिका दाखिल की थी. 31 अगस्त 2025 को कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपियों की याचिका खारिज कर दी थी. इसके साथ ही आरोप तय करने के लिए 10 सितंबर की तारीख तय की थी.
10 सितंबर को Kanpur की एडीजे-8 कोर्ट में आरोपियों को तलब किया गया था. हालांकि, इरफान सोलंकी बीमार होने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो सके. कोर्ट में इरफान की ओर से याचिका दी गई कि उनकी इलाज के लिए गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाने की डेट फिक्स थी, इस कारण वह कोर्ट पहुंचने में असमर्थ रहे. फिर कोर्ट ने अगली तारीख 17 सितंबर तय की.
गौरतलब है कि मुकदमे के आरोपी इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में है, जबकि रिजवान और इजराइल आटेवाला Kanpur जेल में बंद हैं. अन्य आरोपी जमानत पर हैं. कोर्ट ने इरफान समेत सभी आरोपियों को तलब किया है.
Kanpur कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि आप लोगों ने समर्थन दिया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आगे भी आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा, इसकी उम्मीद है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
सिंह राशि: 20 सितंबर को क्या होगा आपका भाग्य? धन की बारिश या मुसीबतें?
चूहों की फौज घर में कर रही है उत्पात? पीसकर रख दें इस फल के 2 छिलके, सूंघते ही गिरते-पड़ते रफू चक्कर हो जाएंगे सब
ट्रेन में TT ने मांगा` टिकट यात्री हाथ पकड़कर ले गया बाथरूम अंदर ऐसा कुछ दिखाया कि ठनक गया माथा
कन्या राशि 20 सितंबर: धन की बाधाएं आएंगी सामने, लेकिन ये टिप्स बदल देंगी खेल!
एक युवक पुलिस की नौकरी` के लिए इंटरव्यू देने गया पुलिस अफसर ने उससे पूछा कि अगर सेब का दाम 150 रुपये किलो हैं तो 100 ग्राम सेब कितने के आएंगे