नोएडा, 10 सितंबर . दिल्ली-एनसीआर में लगातार कई दिनों से हो रही हल्की बारिश और बादलों का असर अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है.
भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बेहद कम है और मौसम शुष्क रहेगा. आसमान में हल्के बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके विपरीत अब तापमान में इजाफा होगा और उमस के साथ-साथ तेज धूप लोगों को परेशान करेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 सितंबर तक एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. ह्यूमिडिटी का स्तर 55 से 75 प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है. इसका सीधा असर यह होगा कि सुबह और शाम के समय उमस लोगों को परेशान करेगी, जबकि दिन में धूप चुभने लगेगी.
12 सितंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन किसी भी तरह की तेज बारिश की संभावना नहीं है. 13 सितंबर को आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा, हालांकि उसके बाद यानी 14 और 15 सितंबर को मौसम साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस दौरान किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है यानी तेज बारिश या आंधी-तूफान की संभावना नहीं है. लंबे समय तक बारिश न होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. 34 डिग्री तक पहुंच चुका अधिकतम तापमान आने वाले दिनों में लोगों को उमस और पसीने से परेशान करेगा.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सितंबर के मध्य तक मानसून का असर कमजोर हो जाता है और इस बार भी यही स्थिति देखने को मिल रही है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
अगर कुत्ता करने लगी` ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
अपनी लाल साड़ी का` पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
खून और जोड़ों में` जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
घर में जब भी` लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
पापा की आलमारी से` 46 लाख रूपये चुरा कर इस लड़के ने दोस्तों को बांटे तोहफ़े