New Delhi, 1 अक्टूबर . Rajasthan Police द्वारा बिना स्थानीय Police को सूचित किए जनकपुरी, दिल्ली से गिरफ्तार किए गए दो किशोरों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने Rajasthan Police को निर्देश दिया है कि वे दिल्ली से गिरफ्तार किए गए 15 और 17 साल के नाबालिगों को लेकर नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें.
दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशानुसार Rajasthan Police को यह भी बताना होगा कि उसने अपने अधिकारियों के खिलाफ क्या विभागीय कार्रवाई की है. वहीं, Rajasthan Police की ओर से कोर्ट को बताया गया कि इंटरस्टेट गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले Policeकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश अजमेर के Police सुपरिटेंडेंट ने कोर्ट को बताया कि Policeकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट 8 अक्टूबर तक पेश की जाएगी. अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि मामले को संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ निपटाया जाएगा.
Police ने कोर्ट को बताया कि दोनों लड़कों को 30 सितंबर को कोर्ट के सामने पेश किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि, Police ने दावा किया कि दोनों लड़के नाबालिग नहीं हैं. अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड के मुताबिक दोनों आरोपी 19 साल के हैं.
बताते चलें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने Rajasthan Police को इस गिरफ्तारी के लिए कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि Rajasthan Police ने इन दो नाबालिगों पर उनके माता-पिता और दिल्ली Police को सूचित किए बिना क्यों एक्शन लिया.
–
मोहित/एबीएम
You may also like
IND A vs AUS A 2nd Unofficial ODI: Tilak Varma की 94 रन की गई पारी बेकार, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती
लड़का होगा या लड़की जानने के लिए` 3500 साल पहले अपनाया जाता था ये तरीका..जानिए
संभल में बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, एनकाउंटर में एक बदमाश गिरफ्तार
अनूपपुर: लगातार दूसरे दिन जारी रहा दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन, दो दिनो 389 प्रतिमा हुई विसर्जित