काबुल, 24 अगस्त . पूर्वी अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में Sunday को यह जानकारी दी गई.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दुर्घटनाएं प्रांतीय राजधानी गजनी शहर और एब बैंड जिले में गजनी को पड़ोसी कंधार प्रांत से जोड़ने वाली सड़क पर हुईं, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ले जाया गया है, जिनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इससे पहले Friday को, दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक ट्रैक्टर के नदी में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे. प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशक हाफिज अब्दुल बारी राशिद ने यह जानकारी दी.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गार्मसिर जिले में हुई, जिसमें तीन महिलाओं और नौ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, सभी बच्चे थे.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मी समय पर घटनास्थल पर पहुंचे और 14 अन्य लोगों को बचा लिया.
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता मावलवी शिर अहमद बुरहानी ने Friday को बताया कि इसी तरह की एक घटना में Thursday रात अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत में एक यात्री बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम 24 यात्री घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी काबुल को उत्तरी मजार-ए-शरीफ शहर से जोड़ने वाली सड़क पर हुई, जिसमें 24 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को प्रांतीय राजधानी पुल-ए-खुमरी शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
–
डीकेपी/
You may also like
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन जाएंगे पापˈ के भागी हो जाएंगे बर्बाद
नींद नहीं आती तो स्लीपिंग पिल्स ना लें बल्कि खाएं यह एकˈ सूखा मेवा, गहरी और चैन की नींद आएगी
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 25 अगस्त 2025 : आज श्री वराह जयंती, जानें शुभ मुहूर्त का समय
ये है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनीˈ पड़ी शादी क्योंकि..
बाल झड़ना हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूमˈ कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए