New Delhi, 25 अक्टूबर . बिहार चुनाव के बीच भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसा. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने चुनाव में हार स्वीकार कर ली है और अब वे इस चिंता में दुबले हो रहे हैं कि एनडीए का अगला Chief Minister कौन होगा.
से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्वीकार कर लिया है कि बिहार में एनडीए की Government बनने वाली है. वे आधी बात तो मान चुके हैं, लेकिन यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार Chief Minister नहीं बनेंगे. हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ रहा है और जीतकर Government बनाएगा. तेजस्वी हार से घबरा गए हैं और इस चिंता में दुबले हो रहे हैं कि एनडीए का Chief Minister कौन होगा.
हुसैन ने Union Minister चिराग पासवान के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राजद पर मुस्लिम Chief Minister या उपChief Minister न देने का आरोप लगाया था. हुसैन ने कहा कि 2005 में लालू प्रसाद यादव के पास मौका था. रामविलास पासवान ने शर्त रखी थी कि राजद किसी मुस्लिम नेता को Chief Minister घोषित करे, तो वे समर्थन देंगे. लालू को यह मंजूर नहीं था. अब जब उनकी खुद की Chief Minister बनने की उम्मीद खत्म हो गई है, तो वे अपने बेटे तेजस्वी को Chief Minister और मुकेश सहनी को उपChief Minister बनवाने की कोशिश कर रहे हैं. यह मुस्लिम समाज को ठगने का प्रयास है.
भाजपा नेता ने राजद पर मुस्लिम वोट बैंक को हल्के में लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राजद मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर मानता है. वे सोचते हैं कि भाजपा का डर दिखाकर वे वोट ले लेंगे, लेकिन मुस्लिम समुदाय में राजद के खिलाफ भारी नाराजगी है. चिराग पासवान ने सही कहा कि राजद ने मुस्लिम समाज को बंधुआ मजदूर बना लिया है. उन्होंने दावा किया कि इस बार मुस्लिम मतदाता भी एनडीए के साथ आएंगे.
उन्होंने कहा कि लालटेन का तेल खत्म हो चुका है और पीएम मोदी की जनसभा के बाद बिहार में एनडीए की आंधी चल रही है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि बिहार में लालटेन की कोई जगह नहीं बची. लालटेन का तेल खत्म हो चुका है. इस चुनाव में राजद हारने वाला है, और भाजपा के नेतृत्व में एनडीए जीतेगा. उन्होंने दावा किया कि एनडीए को 15 प्रतिशत की बढ़त है और वे 200 सीटें भी जीत सकते हैं.
हुसैन ने कहा कि छठ पूजा के बाद हम तेज प्रचार शुरू करेंगे. हर सीट जीतने का प्रयास करेंगे. एनडीए ने जो विकास कार्य किए हैं, उस पर जनता मुहर लगाएगी. हुसैन ने एनडीए की ‘डबल इंजन’ Government की उपलब्धियों पर कहा कि आज बिहार में 24 घंटे बिजली है. सड़कें, हवाई अड्डे, और विकास परियोजनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. यह डबल इंजन की Government का कमाल है.
उन्होंने राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ करार देते हुए कहा कि जनता पुराने दिनों को वापस नहीं लाना चाहती.
–
डीकेएम/एससीएच
You may also like

कैंसर होने से पहले कई बार शरीर में दिखते हैं ऐसे` लक्षण ना करें इग्नोर

Uttar Pradesh इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा कपड़ा` बाजार, 50 रुपए में मिल जाता है लेडीज सूट

खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी फिदा। ये थी` दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस

अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब

बलरामपुर : प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला आरोपित गिरफ्तार




