उदयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran). आज का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर और चुनौतियों से भरा रहेगा. जानिए आपकी राशि के अनुसार कैसा रहेगा दिन—
मेष (Aries):
यात्रा का दूरगामी लाभ मिलेगा. कामकाज में आ रही रुकावटें दूर होंगी. समन्वय और सुविधा बनी रहेगी, जिससे कार्यों में प्रगति होगी. आर्थिक लाभ के अवसर मिलेंगे. अपने कार्यों पर ध्यान रखें. यात्रा लाभदायक रहेगी.
शुभांक: 5, 7, 9
वृषभ (Taurus):
लेन-देन में स्पष्टता बनाए रखें. सुबह का समय आपके पक्ष में रहेगा. कारोबार में उन्नति होगी. परिश्रम का फल मिलेगा, लेकिन दूसरों के प्रपंच से दूर रहें. इच्छित कार्य पूरे होंगे.
शुभांक: 6, 8, 9
मिथुन (Gemini):
सपनों को साकार करने का समय है. आलस्य त्यागें और पुरुषार्थ करें. मेल-मिलाप से लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. कोई प्रिय वस्तु या आभूषण प्राप्त हो सकता है.
शुभांक: 7, 8, 9
कर्क (Cancer):
विवाद समाप्त होंगे. शुभ समाचारों से मन प्रसन्न रहेगा. अध्ययन में रुचि बढ़ेगी. अभिभावकों के प्रति जिम्मेदारी निभानी होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
शुभांक: 4, 6, 9
सिंह (Leo):
नौकरी में सावधानी रखें. शिक्षा से जुड़े कार्य सरलता से पूरे होंगे. व्यापार में ध्यान देने से लाभ मिलेगा. परिश्रम का फल सफलता देगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
शुभांक: 4, 6, 8
कन्या (Virgo):
अधीनस्थों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलेगा. वाणी पर संयम रखें. पारिवारिक चिंता बढ़ सकती है. कठिनाइयों के बावजूद हानि नहीं होगी. धैर्य बनाए रखें.
शुभांक: 3, 6, 9
तुला (Libra):
व्यवसाय और नौकरी दोनों में स्थिति अनुकूल रहेगी. आलस्य छोड़ें और कर्म पर ध्यान दें. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्य पर चर्चा संभव.
शुभांक: 5, 7, 8
वृश्चिक (Scorpio):
समय आपके पक्ष में रहेगा. व्यापार में प्रगति होगी. धार्मिक कार्यों में भागीदारी से मन शांत रहेगा. स्वविवेक से निर्णय लें. पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है.
शुभांक: 3, 5, 7
धनु (Sagittarius):
पुरानी गलती का पश्चाताप होगा. राजकीय कार्यों से लाभ मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विद्यार्थियों के लिए लाभ का दिन रहेगा. नई योजनाएं फलीभूत होंगी.
शुभांक: 3, 6, 7
मकर (Capricorn):
साझेदारी में किए गए कार्य लाभ देंगे. विवाद से बचें. दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल होंगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. इच्छित कार्य पूर्ण होंगे.
शुभांक: 3, 5, 7
कुंभ (Aquarius):
कामकाज में अवरोध दूर होंगे. मान-सम्मान बढ़ेगा. नए अवसर मिलेंगे. मेल-मिलाप से कार्य बनेंगे. भ्रमित धारणाओं से बचें.
शुभांक: 2, 4, 6
मीन (Pisces):
अपने निर्णयों पर पुनर्विचार करें. असंतोष और द्वंद्व बना रहेगा. खर्च बढ़ सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. संतान को लेकर चिंता संभव है.
शुभांक: 3, 5, 7
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




