गयाजी, 5 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सेना पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
बिहार के गयाजी जिले में उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश का अपमान करते हैं, विदेशों में जाकर India की बुराई करते हैं, सेना पर सवाल उठाते हैं, India माता और सेना का अपमान करते हैं तथा प्रभु श्रीराम के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े करते हैं.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तालाब भरकर पानी की जरूरत नहीं, चुल्लू भर पानी ही काफी है. सीएम ने दावा किया कि इस बार जनता उन्हें करारा जवाब देकर बिहार में एनडीए की Government बनाएगी.
चुनावी सभा के दौरान रेखा गुप्ता ने Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी की सराहना करते हुए कहा कि जब वर्षों तक देश की बेटियां खुले में शौच करने को मजबूर थीं, तब कोई ‘लालटेन वाला नेता’ नहीं आया. केवल पीएम मोदी ने पूरे देश की बहनों के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए. पहले महिलाएं लकड़ी काटकर लाती थीं, लेकिन उज्ज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर पीएम मोदी ने दिया. दूर-दूर से पानी के घड़े लाने पड़ते थे, बिजली के बिना घर में बैठना पड़ता था. बिजली, पानी, सड़कें, पुल, बसें और ट्रेनें ये सब पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने दिया. इस जोड़ी ने बिहार के लोगों की सेवा की और अपने दामन पर एक दाग भी नहीं लगने दिया.
उन्होंने बिहार में पूर्व की Government के शासन की आलोचना करते हुए कहा कि ‘लालटेन युग’ और ‘पंचों वाले’ लोग बिहार पर शासन करते थे और लूटते थे. उस दौर में जंगलराज था, बहनें सड़क पर निकलने से डरती थीं. व्यापारी अपने खून-पसीने की कमाई नहीं बचा पाते थे, सामान लूट लिया जाता था. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी ने गुंडाराज से बिहार को निकाला और कानून-व्यवस्था कायम की. अब इसे बनाए रखना है और विकास की प्रगति पर आगे बढ़ते रहना है.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली




